चक्रवाती अम्फान : ओडिशा सरकार ने 12 जिलों में जारी किया अलर्ट

Cyclone Amfan: Odisha

भुवनेश्वर (एजेंसी)। ओडिशा सरकार ने रविवार को चक्रवाती तूफान अम्फान के मद्देनजर तटवर्ती इलाकों के 12 जिलाधिकारियों को तूफान में फंसने वाले लोगों को निकालने के लिए अलर्ट जारी किया है। यह चक्रवाती तूफान दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर भीषण रूप ले रहा है। विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप कुमार जेना ने संवाददाताओं को बताया कि भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की चक्रवाती तूफान अम्फान के विस्तृत जानकारी के बाद तूफान में फंसने वालों लोगों को निकालने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने चक्रवाती तूफान के प्रभावित जिले से लगभग ग्यारह लाख लोगों को निकालने की तैयारी कर ली है।

लेकिन चक्रवाती तूफान अम्फान के आगे बढ़ने पर आईएमडी के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। जेना ने कहा ओडिशा किसी भी घटना से निपटने के लिए तैयार है और खासकर उत्तर और तटीय ओडिशा के जिलों में पहले से ही तूफान संभावित क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और ओडिशा राहत मोचन बल की यूनिटों को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से नहीं घबराने की अपील की क्योंकि चक्रवाती तूफान अम्फान के पश्चिम बंगाल में सागर द्वीप और बांग्लादेश में हटिया द्वीप के बीच टकराने की संभावना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।