मेरे देश की जवानी गीत पर झूमा हर वर्ग

नई दिल्ली। (सच कहूँ/संजय मेहरा) एमएसजी भंडारे के दौरान पूज्य गुरु जी द्वारा देशभक्ति व नशे के खिलाफ गाया ‘मेरे देश की जवानी गीत’ का जादू भी हर वर्ग पर देखने को मिला तथा बच्चे, बुजुर्ग, युवा व महिलाएं इस गीत पर थिरकती नजर आई। पूज्य गुरु जी के इस गीत का खुमार युवाओं के सिर पर इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि गीत के व्यू विवर्सशिप का आंकड़ा रिलीजिंग के चंद दिनों में 10 मिलियन से अधिक हो चुका है।

यह भी पढ़ें:– मां शाकुम्बरी विवि का नाम अब होगा माता शाकम्भरी राज्य विश्वविद्यालय

वहीं मुख्य स्टेज के समीप बनाई गई फूलों व रंगों की सुंदर रंगोली ना केवल लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। बल्कि समाज को एक सशक्त संदेश भी दे रही थी। रंगोली के माध्यम से जहां नशों पर चोट की गई। वहीं भारतीय संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए जागरूक कर रही थी। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबका दिल जीत लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।