कोरोना वैक्सीन के 73 दिन में उपलब्ध होने की खबर का खंडन

Covid-19 Vaccine

तीसरे चरण का मानव परीक्षण जारी

नई दिल्ली। सीरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया (एसआईआई) ने ब्रिटेन की आॅक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की जा रही कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ के 73 दिन में भारत में उपलब्ध होने के संबंध में मीडिया में आयी खबरों का खंडन किया है। एसआईआई ने रविवार को स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि सरकार ने उसे सिर्फ वैक्सीन के निर्माण और भंडारण की अनुमति दी है। उसका कहना है कि कोविशील्ड का अभी तीसरे चरण का मानव परीक्षण जारी है और जब वैक्सीन पूरी तरह प्रभावी साबित होगी तब वह उसकी उपलब्धता के बारे में आधिकारिक जानकारी देगा। उसने कहा है कि कोविशील्ड के परीक्षण के सफल साबित होने के बाद नियामकों की आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद ही वैक्सीन उपलब्ध होगी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।