सडक़ पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए – उपायुक्त

Kharkhoda News
सडक़ पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए-उपायुक्त

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। उपायुक्त डॉ मनोज कुमार ने लघु सचिवालय में प्रथम तल पर स्थित कांफ्रेंस हॉल में जिला सडक़ सुरक्षा समिति (Road Safety Committee) की बैठक में संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सडक़ पर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि जिला में सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सडक़ सुरक्षा के तहत योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए आमजन को जागरूक करने की दिशा में अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। Kharkhoda News

उपायुक्त ने कहा कि जिला में कुछ ब्लैक स्पॉट ऐसे है जिन्हें तुरंत प्रभाव से ठीक करवाना अतिआवश्यक है, क्योंकि यहां रोड पर एक्सीडेंट होने का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि श्री श्याम अनमोल ट्रेडिंग कम्पनी के सामने, बहालगढ फ्लाई ओवर से मुरथल रोयल ढाबा तक, गणपति ढाबा से ऋषिहुड युनिवर्सिटी तक अवैध क्रॉसिंग, काली माता मंदिर से टीडीआई मॉल तक, दिव्य स्पेशलिटी अस्पताल के सामन, झिलमिल ढाबा से गुलशन ढाबा तक तथा राठधना रोड आदि पर ब्लैक स्पॉट को जल्द से जल्द ठीक करवाएं। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लघु सचिवालय से बडवासनी तक के रोड को डिजाइन करवाकर रिपेयर करवाएं। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि जिला में जहां भी रोड के रिपेयर की आवश्यकता है वहां पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा स्ट्रैक्चल डिफेक्ट ठीक करवाएं जाएं तथा निगम द्वारा क्लीनिंग करवाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी की ड्रेनेज को भी ठीक करवाएं ताकि गंदे पानी की निकासी हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क मार्गों पर जरूरी साईनेज तथा मार्किंग की जाए। सड़कों पर यातायात सुरक्षा नियमों की पूर्ण अनुपालना की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण नियमों की उल्लंघना भी है। इसलिए नियमों की अवहेलना करने वालों के अधिकाधिक चालान किये जायें। यदि कोई बार-बार उल्लंघना करता पाया जाता है तो उसका ड्राईविंग लाईसेंस रद्द करें। Kharkhoda News

सडक़ सुरक्षा-सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी को लेकर संबंधित एसडीएम को निर्देश कि वे समय-समय पर स्कूली वाहनों की चैकिंग करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की ढील न बरती जाएं। अगर कहीं पर खामियां मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालकों को अनिवार्य रूप से पॉलिसी की अनुपालना करनी होगी। यदि पॉलिसी की अनुपालना नहीं की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग बैठक से संबंधित अपनी एटीआर आरटीए कार्यालय में समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ बैठक से संबंधित सभी विभागों के अधिकारी बैठक में भाग लेना भी सुनिश्चित करें ताकि बैठक से संबंधित सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जा सके। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को रोड सेफ्टी प्लान तैयार करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग रोड़ सेफ्टी के लिए बेहतरीन कार्य करें ताकि सड़क पर वाहन चलाते समय किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। उन्होंने कहा कि विभाग अपने से संबंधित मॉडल रोड़ को भी पूरा करवाएं।

उन्होंने कहा कि शहरों के सभी प्रवेश व निकासी प्वाइंट पर रोड मार्किंग, सेफ्टी डिवाइस जैसे रोड स्टैंड्स, कैट्स आई बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से सडक़ पर वाहनों को न खड़े रहने दिया जाए चूंकि दुर्घटनाओं का सबब ऐसे अवैध तरीके से खड़े हुए वाहन बनते हैं। उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग को सभी स्पीड ब्रेकर को पेंट करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएच-44 के संदर्भ में एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नेशनल हाइवे के उपर जो भी अधूरा कार्य है उसे पूरा करवाना सुनिश्चित करें ताकि वहां किसी प्रकार का सडक़ हादसा न हो सके। Kharkhoda News

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में अगर कही पर ज्यादा सडक़ हादसे हो रहे हैं तो उसे ब्लैक स्पोट घोषित कर वहां का रि-डिजाईन व अन्य व्यवस्था करवाएं ताकि सडक़ हादसों को रोका जा सके। इसके अलावा संबंधित विभाग अपने से संबंधित मॉडल रोड़ का ऑडिट करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा शहरों में जाम की समस्या को दूर करने के लिए अतिक्रमण को हटवाने की दिशा में कार्य करें।

उन्होंने अधिकारियों को ट्रैफिक साईन बोर्डों पर लगे विज्ञापनों को हटवाते हुए संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने एरिया से संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना.) व संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सडक़ों को अतिक्रमण मुक्त बनाया जाए। ओवर स्पीड, मोबाइल यूज, ड्रंकन ड्राइव, सीट बेल्ट, बिना हेलमेट राइडिंग आदि से संबंधित चालान अधिक से अधिक किया जाए ताकि आमजन सडक़ सुरक्षा से संबंधित नियमों का गंभीरता से पालन करें। Kharkhoda News

उन्होंने यातायात पुलिस को जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन चालक सडक़ सुरक्षा व स्वयं की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करता है तो तत्काल चालान करें। हमारा प्रयास होना चाहिए कि जिला की सडक़ों पर किसी भी व्यक्ति की सडक़ दुर्घटना में जान न जाए। यह बहुत पीड़ादायक है। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष फोकस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले चालकों के चालान की राशि का भुगतान करने से पूर्व नियमों की जानकारी से रूबरू कराया जाए।

बैठक में निगम आयुक्त विश्राम मीणा, एसडीएम सोनीपत अमित कुमार, एसडीएम सोनीपत डॉ निर्मल नागर, एसडीएम गोहाना आशीष वशिष्ठ, नगराधीश डॉ अनमोल, डीडीपीओ राजपाल चहल, आरटीए डॉ नीरज जिंदल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– फैमिली आईडी में दिखाया सरकारी नौकर, दर-दर भटक रहा ग्रामीण