डेरा प्रेमी ने गाड़ी रोककर मृतक भेड़िए को सड़क से हटाया

भरतपुर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार हर रोज कार्य कर मानवता भलाई कार्य की नई मिशाल पैदा कर रहें हैं। इसी क्रम में दो डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी भाई धर्मेंद्र इन्सां और भाई राजवीर इन्सां अपनें ब्लॉक की नामचर्चा में भरतपुर से बयाना रोड पर जा रहे थे। सफ़र के दौरान उन्होने देखा की रास्ते में सड़क पर एक भेड़िया दुर्घटना घटित होकर मरा हुआ पड़ा था। दोनों डेरा अनुयायियों ने गाड़ी रोकी और उनके पूजनीय गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा की प्रेरणा पर चलते हुए मरे हुए भेड़िए को उठाकर साइड में गड्ढे में डाल दिया। ताकी आने वालें लोगों के लिए रास्ता दुर्गम नहीं बल्कि सुगम हो।

यह भी पढ़ें:– नगर परिषद् में रिश्वत मामले ने पकड़ा तूल, गोकुल पर केस दर्ज

इस पर भाई राजवीर का कहना हैं कि एक दुर्घटना हो गई परन्तु अगर इसे सड़क से नहीं हटाया गया तो दूसरी या अन्य दुर्घटनाएं भी इस मृतक जानवर की वजह से हो सकती है जो सड़क के बिच में पड़ा हैं। सड़क के किनारे पैदल जानें वालों और कई ग्राम वासियों ने भाई धर्मेंद्र इंसा और भाई राजवीर इंसा के इस कार्य की प्रशंसा करी। और उन्होने की मैंने काफी बार सुना तो है डेरा सच्चा सौदा के मुरीद हर समय लोगों के भले के बारें में सोचते हैं। आज मैनें अपनी आंखों से देख भी लिया। आपकी जानकारी हेतु बता दें कि डेरा अनुयायि इस तरह के नेक काम एक या दो ही नहीं बल्कि 147 इंसानियत हित के जनकल्याणकारी कार्य करते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।