सलाबतपुरा : कोरोना के खिलाफ जंग में सिपाही बन उतरे डेरा सच्चा सौदा के सेवादार

सरकार के कोविड नियमों को लेकर कर रहे जागरूक

  • नि:शुल्क बांटे जा रहे मास्क
  • थर्मल स्कैनिंग, सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेसिंग के साथ दरबार में पहुंच रही साध-संगत

सलाबतपुरा (रविन्द्र रियाज/अनिल कक्क्ड़ )। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार कोरोना के खिलाफ जंग में देश प्रेम की अलख जगाते हुए इस भयावह बीमारी से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए मैदान में उतर गए हैं। सलाबतपुरा में आयोजित पावन भंडारे की नामचर्चा में सेवादार केन्द्र सरकार की ओर से जारी कोरोना संबंधी गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए साध-संगत को लगातार कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं। साध-संगत को जहां शाह सतनाम जी रूहानी धाम डेरा राजगढ़-सलाबतपुरा में सेनेटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग, सोशल डिस्टेसिंग और मास्क लगाकर प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं दरबार के मुख्य गेट पर ही सेवादारों द्वारा मास्क भी बांटे जा रहे हैं। सेवादारों ने बताया कि पूज्य गुरु जी के वचन है कि कोरोना को लेकर सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पूरा पालन करना है। इसलिए साध-संगत को निरंतर कोरोना से बचाव के लिए बताया जा रहा है।

कोरोना काल में जीवन रक्षक बने डेरा अनुयायी

गौरतलब है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में डेरा सच्चा सौदा के हजारों सेवादारों ने बेमिसाल सेवा कार्य करके अनेक लोगों का जीवन बचाया। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड सहित देशभर में इन सेवादारों ने जहां उस मुश्किल वक्त में घरों में कैद होकर रह गए जरूरतमंद लोगों के घर द्वार तक राशन पहुंचाया। वहीं बीमार लाचार लोगों का समय पर उपचार करवाने में मददगार बने। इसके साथ ही गली-मोहल्लों, गांवों और शहरों को सेनेटाइज किया गया और कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर, नर्सों, पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को फल और कोरोना रोधी किटें बांटते हुए सेल्यूट कर उनका हौंसला बढ़ाया। सेवादारों के इन कार्यों की चहुंओर दिल खोलकर प्रशंसा हुई और कई राज्यों में प्रशासनिक स्तर पर इन सेवादारों को सम्मानित भी किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।