डेरा श्रद्धालुओं ने सड़क के बीच मरे पड़े कुत्ते को उठाकर दफनाया

Welfare Work

किसाननगर । पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी इन्सानियत की सेवा के साथ-साथ जीव-जन्तु और पशु-पक्षियों तक की भी संभाल कर रहे हैं। इसी क्रम में ब्लॉक किसाननगर (महाराष्ट्र) की साध-संगत ने रायपुर-चंद्रपुर हाइवे पर विहाड-खुर्द गांव के पास सड़क पर मृत पड़े कुत्ते को उठाकर दफनाया।

मान सिंह इन्सां, संतोष इन्सां व बहन शारदा इन्सां ने बताया कि सड़क पर एक कुत्ता किसी वाहन से टक्करा जाने के कारण बीच में मरा पड़ा हुआ था। तभी सफर में जाते वक्त उनकी नजर उस ओर पड़ी। इन सेवादारों ने तुरंत रूक कर उस कुत्ते को वहां से उठाया और सड़क की दूसरी ओर ले जाकर दफना दिया। सेवादारों ने बताया कि सड़क के बीच पड़े मरे हुए कुत्ते के कारण कोई भी दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो सकता था। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने हमें यही शिक्षा दी है कि हमेशा इन्सानियत की भलाई के लिए काम करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।