यमुनानगर: सेवादारों ने शहर के अनेक चौक-चौराहों पर आमजन को किए मास्क वितरित

Mask Distribution

डेरा श्रद्धालुओं ने 137वे मानवता भलाई कार्य के तहत वितरित किए मास्क

यमुनानगर(सचकहूँ/लाजपतराय)। डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालु पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए लगातार मानवता भलाई के 137 कार्य कर रहे व जरूरतमदों की राशन, गर्म कपड़ें वितरित कर मदद कर रहें। इसी कड़ी में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा वैक्सीनेशन कैंप आयोजित कर सैकड़ो लोगों को वैक्सीन लगवाई। वहीं बसस्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित शहर के अनेक चौंक चौराहों पर हजारों लोगों को फेस मॉस्क वितरित किए व उनसे अपील की कि वे अगर घर से बाहर निकले तो मॉस्क पहने व उचित दूरी बनाकर रखें। वहीं बैनर व स्लोग्न फटिट्यों द्वारा लोगों को जागरूक किया। डेरा श्रद्धालुओं के इस कार्य की कई लोगों ने की सराहना तथा कहा कि धन्य ये श्रद्धालु जो अपने कीमती समय से समय निकाल मानवता के मददगार बन रहें हैं।

Ma Distribution

उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी की प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई के 137 कार्य कर रही हैं तथा आज भी उन्होंने 137वे मानवता भलाई कार्य के तहत शहर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, महाराणा प्रताप चौंक व विश्वकर्मा चौंक सहित कई स्थानों पर लोगों को करीब 5 हजार मास्क वितरित किए। पूज्य गुरू जी का सभी जनमानस से आह्वान हैं कि उन्हें स्वयं भी कोरोना महामारी से सुरक्षित रहना हैं तथा अन्य लोगों को भी सरकार व प्रशासन के दिशा-निर्देशों की पालना कर सुरक्षित रखना हैं। इसलिए मॉस्क पहनकर ही घर से बाहर निकले।

इस अवसर पर 45 मैंबर चमनलाल इन्सां, बहन प्रेमलता इन्सां, संतोष कुमार इन्सां, राजिन्द्र कुमार इन्सां, लज्जाराम इन्सां, रमेश रावत इन्सां, अवतार सिंह इन्सां, सुमीत इन्सां, कुलदीप इन्सां, गुरूचरण इन्सां, शशी इन्सां, कुलदीप सिंह इन्सां, रीसित इन्सां, दीपक इन्सां, सविता इन्सां, संगीता इन्सां, पुनम इन्सां सहित अनेक शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने भाग लिया।

  • डेरा श्रद्धालुओं के इस कार्य की कई लोगों ने की सराहना तथा कहा कि धन्य ये श्रद्धालु जो अपने कीमती समय से समय निकाल मानवता के मददगार बन रहें हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।