मेरठ के डेरा श्रद्धालुओं ने भीष्ण गर्मी में राहगीरों को दी ठंडक

मवाना में ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर का किया शुभारंभ

  • नगरपालिका चेयरमैन व थाना प्रभारी ने की सराहना

मेरठ (सच कहूँ न्यूज)। भीष्ण गर्मी के बीच लोगों व राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए मेरठ ब्लॉक के डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने मवाना में ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर रखा। जिसका शुभारंभ मवाना के थाना प्रभारी व नगरपालिका चेयरमैन ने किया। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों ने कहा कि गर्मी के चलते राहगीरों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

जिसके देखते हुए ब्लॉक की साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए वाटर कूलर की शुरूआत की। इसके साथ ही सेवादारों द्वारा जगह-जगह पशु-पाक्षियों के लिए भी पानी के सकोरे रखे जा रहे हैं। डेरा श्रद्धालुओं के इस समाजहित कार्य की पुलिस व नगरपालिका प्रशासन सहित सामाज के गणमान्यजनों ने भी सराहना की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।