हर रोज डेंगू पीड़ितों के लिए रक्तदान कर रहे डेरा अनुयायी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। खून बिन जाने न देंगे जिंदगी….। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए इन पंक्तियों को सच्चे अर्थों में चरितार्थ कर रहे हैं। दिनों-दिन डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप के बीच डेरा श्रद्धालु अपनी जान की परवाह किए बगैर अनजान लोगों के लिए रक्तदान कर उनकी जिंदगी बचा रहे हंै। इस सेवा कार्य में सरसा ब्लॉक के सेवादार भी पूरी जी जान से जुटे हुए है। ब्लॉक के मेडिकल समिति के जिम्मेवार प्रेमगांधी इन्सां ने बताया कि गत दिवस ब्लॉक के जोन नम्बर पाँच के सेवादार शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में रक्तदान करने पहुंचे। इन सेवादारों में पलक इन्सां, राजिन्द्र इन्सां, आसिना इन्सां, अंकुश इन्सां, पुष्पा इन्सां, मोनू इन्सां, सोनिया इन्सां, किरण इन्सां, गुलशन इन्सां, मोहित इन्सां व लविश इन्सां रक्तदान करने पहुंचे। वहीं ब्लड बैंक प्रबंधन द्वारा रक्तदाताओं को मेडल पहनाकर हौंसला बढ़ाया गया और आज के मुश्किल दौर में रक्तदान करने के लिए सेवादारों का धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।