दो नवंबर से शुरू होगा पशुओं के लिए टीकाकरण अभियान

Animal

मुंहखुर व गलघोंटू बीमारी से बचाव के लिए लगाया जाएगा इंजेक्शन

चरखी दादरी(सच कहूँ न्यूज)। मुंहखुर और गलघोंटू जैसी बीमारियों को रोकने के लिए पशुपालन विभाग द्वारा दो नवंबर से 15 नवंबर तक जिला में सघन टीकाकरण चलाया जाएगा। इसके लिए पशु अस्पताल स्तर पर जिला में 31 टीमें बनाई गई हैं। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. जसवंत जून ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दो नवंबर से मुंहखुर और गलघोटूं बीमारी से बचाव के लिए सभी गाय, भैंस, कटड़ा, कटड़ी, बछड़े और बछड़ी को एक टीका लगाया जाएगा, जिससे दोनों बीमारी होने का खतरा नहीं रहेगा। यह टीका पशु को 6 माह में एक बार लगाया जाता है। चार माह से अधिक आयु के सभी पालतू पशुओं को यह टीका लगता है।

पशु अगर सात माह से अधिक समय से गर्भ धारण किए हुए है तो उसको टीका नहीं लगाया जाता। गाभिन गाय या भैंस को प्रसूति के बाद यह टीका लगता है। उन्होंने बताया कि दादरी जिला में एक लाख 92 हजार 720 पशुओं को मुंहखुर व गलघोंटू बीामारी से बचाव की वैक्सीन लगाई जाएगी। यह इंजेक् शन लगवाना अत्यंत आवश्यक है। डा. जसवंत जून ने सभी पशुपालकों से इस टीकाकरण कार्यक्रम में अपना सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने बताया कि जिला में 31 पशु अस्पताल व 54 डिस्पैंसरी हैं। एफएमडी का यह अभियान अस्पताल स्तर पर गठित टीमें वैटरनेरी सर्जन की देखरेख में चलाएंगी। जिला में कैंपेन के लिए वैक्सीन पहुंच चुकी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।