कल्याण नगर की साध-संगत ने 13 गर्भवती महिलाओं का कराया नि:शुल्क चेकअप, दिया पौष्टिक आहार

मानवता को समर्पित रहा ‘पावन महापरोपकार’ माह

  • 7 बुजुर्गों को फ्रूट किट्स व 15 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

सरसा(सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शनिवार शाम शाह सतनाम जी मार्ग स्थित प्रीत नगर गली न. 12 में ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत की ओर से ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित कर पावन महापरोपकार माह (गुरूगद्दी नशीन माह) की खुशियां मनाई गई। नामचर्चा में ब्लॉक के सभी जोनों से भारी संख्या में साध-संगत ने भाग लिया। नामचर्चा की समाप्ति पर 142 मानवता भलाई कार्यो को गति देते हुए शिशु संभाल मुहिम के तहत 13 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया गया।

साथ में इन महिलाओं की सभी मेडिकल जांच भी नि:शुल्क की गई और इन्हें दवाईयां भी फ्री में दी गई। ताकि उनकी होने वाली संतान तंदुरुस्त हो। अनाथ मातृ-पितृ सेवा के तहत 7 बुजुर्गों को फ्रूट किट्स व 15 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक महीने का राशन बांटा गया। इस सेवा कार्य में अंकित अहलावत, 45 मैंबर मीनू इन्सां, मिट्ठू इन्सां, ममता इन्सां, सीमा इन्सां व अन्य साध-संगत ने विशष सहयोग किया।

142 मानवता भलाई कार्याें में भाग लेने के लिए किया प्रेरित

नामचर्चा को लेकर स्थानीय जोन की साध-संगत द्वारा सुंदर टैंट लगाकर उसमें मनमोहक डेकोरेशन की गई थी। ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां ने धन-धन सतगुरू तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा की शुरूआत की गई। इसके पश्चात कविराजों ने अनेक सुंदर-सुंदर भजनों के माध्यम से सतगुरू की महिमा का गुणगान किया गया। अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए। नामचर्चा के दौरान उपस्थित साध-संगत को ब्लॉक कमेटी व 45 मैंबर राकेश बजाज इन्सां की ओर से पावन महापरोपकार माह की बधाई दी गई और साध-संगत को अखंड सिमरन व 142 मानवता भलाई कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।