डेरा अनुयायियों ने लंपी बीमारी से ग्रस्त गाय का इलाज करवा बचाई जान

Welfare Work

यमुनानगर(सच कहूँ/लाजपतराय)। डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों ने लंपी बीमारी से पीड़ित एक गाय का ईलाज करवाया। चलने फिरने असहाय गाय को डंडों की मदद से छाया में बिठाया व पशु चिकित्सक से ईलाज करवाया। डेरा अनुयायी गुरपाल इन्सां, गुरविन्द्र इन्सां, जसबीर टीकूं इन्सां, व राजिन्द्र इन्सां ने बताया कि रेलवे कालोनी जगाधरी में एक गाय लंपी बीमारी से पीड़ित सड़क किनारे दयनीय हालत में पड़ी थी।

जिसे सेवादारों की मदद से डडों पर उठाकर छाया में बैठाया गया और वैटरनरी चिकित्सक डॉ. सोमप्रकाश को सूचित कर बुलाया गया। डॉ. सोमपाल ने गाय ईलाज किया। उन्होने कहा कि आज लंपी बीमारी गोवंश पर भारी कहर भरपा रही हैं। ओर आए दिन गोवंश को मोत का ग्रास बना रही हैं डेरा सच्चा सौदा सेवादार गोवंश को इस भयानक बीमारी से बचाने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर स्प्रे कर इन्हें बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा सेवादार गोवंश की मदद को आगे रहते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।