रूहानी स्थापना दिवस के पावन भंडारे की नामचर्चा 29 अप्रैल को शाह सतनाम जी धाम में

MSG Bhandara
MSG Bhandara : शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम व मानवता भलाई केंद्र डेरा सच्चा सौदा का मनमोहक दृश्य। छाया: मांगे लाल

 तैयारियों में जुटी साध-संगत, लाखों लोग करेंगे नामचर्चा में शिरकत

सरसा। डेरा सच्चा सौदा के 74वें स्थापना दिवस की खुशी में भंडारे रूपी नामचर्चा का आयोजन 29 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा के मुख्य आश्रम शाह सतनाम जी धाम सरसा में किया जाएगा। इस बाबत जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति ने बताया कि पावन स्थापना दिवस की नामचर्चा का आयोजन 29 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक डेरा मुख्यालय में किया जाएगा। आपको बता दें कि बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अप्रैल 1948 को डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। जिसके बाद से पूरा अप्रैल महीना डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूरे उत्साह और जुनून के साथ मानवता भलाई को समर्पित कर मनाती है।

इस महीने में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, यूपी, दिल्ली, हिमाचल व अन्य राज्यों में बड़े स्तर पर नामचर्चाओं का आयोजन किया गया जहां हजारों लोगों को राशन, सिलाई मशीने, बच्चों को स्टेशनरी, स्कूल ड्रेस, जूते इत्यादि वितरित किए गए। वहीं अब 29 अप्रैल को होने वाली नामचर्चा के लिए देश के कोने-कोने एवं विदेशों से भी साध-संगत के पहुंचने की संभावना है। जिसे देखते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार पूरी तैयारियों में जुटे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।