गुसाईआना में बंद पड़ी फैक्ट्री में डीजीपी फ्लाइंग का छापा

DGP Flying Raid sachkahoon

70000 लीटर नकली डीजल बरामद

  • फू ड एंड सप्लाई अधिकारियों व नापतोल विभाग ने भरे 15 सैंपल

सच कहूँ/भगत सिंह, नाथूसरी चोपटा। राजस्थान की सीमा से सटे नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव गुसाईआना में देर रात को डीजीपी फ्लाइंग (DGP Flying Raid) ने कई दिनों से बंद खल बिनौला की फैक्ट्री में छापा मारा। छापे के दौरान टीम को करीब 70000 लीटर नकली डीजल बरामद हुआ। नकली डीजल बनाए जाने की सूचना मिलने पर डीएसपी शमशेर सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापामार कार्रवाई शुरू की इस दौरान फैक्ट्री के अंदर एक गाड़ी, दो टैंकर, 5 टंकिया और 5 ड्रमों को बरामद किया जिनमें तेल भरा हुआ था।

फैक्ट्री पिछले 6 महीने से बंद पड़ी थी, तथा मालिक ने उसे किराए पर दिया हुआ था। सोमवार रात को करीब 2 बजे तक छापेमारी कार्रवाई जारी रही। उसके बाद कागदाना चौकी इंचार्ज रमित के नेतृत्व में पुलिस टीम ने निगरानी रखनी शुरू की। मंगलवार 10 बजे फूड एंड सप्लाई विभाग से एएफएसओ संदीप कु मार और नापतोल अधिकारी धर्मपाल के नेतृत्व में टीम ने फैक्ट्री में 15 सैंपल लिए तथा इनकी रिपोर्ट कागदाना चौकी इंचार्ज रमित को सौंपी और सैंपल पानीपत रिफायनरी और मधुबन लैब में चेक करने के लिए भेज दिए।

3 पेट्रोल पंपों पर भी भरे सैंपल

इसके साथ ही गुसाईयाना स्थित तीन पेट्रोल पंपों पर भी 12-12 सैंपल लिए गए जिनमें तेल की जांच और नापतोल की जांच की जाएगी। नापतोल अधिकारी धर्मपाल ने बताया कि कुल 15 सैंपल लिए गए हैं जिनमें 3 टैंकरों से, एक मशीन से और 5 ड्रमों से अलग-अलग सैंपल भरे गए हैं। उन्होंने बताया कि कागदाना पुलिस चौकी में रिपोर्ट कर दी गई है बाकी कार्रवाई सैंपलिंग की रिपोर्ट आने पर की जाएगी।

आदमपुर से तेल लाकर राजस्थान में हो रहा था सप्लाई

डीजीपी फ्लाइंग (DGP Flying Raid) में डीएसपी शमशेर सिंह दहिया की अगुवाई में खाद्य आपूर्ति विभाग से निरीक्षक संजीव कुमार, राजबीर व अन्य अधिकारियों ने गुसाईयाना में राजस्थान के खचवाना व नेठराना की तरफ जाने वाली सड़क पर बंद पड़ी फैक्ट्री में नकली तेल डीजल बनने की सूचना पर छापामार कार्रवाई शुरू की गई। बताया जाता है कि यह तेल आदमपुर से लाया जाता था और इस तेल को बायोडीजल का रूप देकर राजस्थान में सप्लाई किया जाता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।