दिलीप कुमार ने लोगों से की घर में रहने की अपील

Dilip Kumar in Isolation

मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार ने लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए घर में रहने की अपील की है। दिलीप कुमार सोशल मीडिया के जरिए लगातार लोगों को कोरोना वायरस के बारे में जागरुक करने की कोशिशें कर रहे हैं। दिलीप कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल से एक कविता ट्वीट की जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान हमें किस बात का ध्यान रखना चाहिए। दिलीप कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा,‘ मैं आप सभी से विनती करता हूं कोरोना वायरस नाम की इस वैश्विक महामारी के दौरान अपने घरों में रहिए। दिलीप कुमार ने लिखा,‘दवा भी दुआ भी, औरों से फासला भी, गरीब की खिदमत, कमजोर की सेवा भी। दिलीप कुमार के इस ट्वीट को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।