पूज्य गुरू जी के आगमन पर साध-संगत ने अस्पताल में बांटे फल

distributed fruits

सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा
गुरुग्राम। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में देश-विदेश की साध-संगत की तरह गुरुग्राम में भी डेरा श्रद्धालुओं ने पूरे जोश और जुनून के साथ सेवा कार्य कर खुशी मनाई। डेरा अनुयायियों ने यहां सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल में ( distributed fruits) मरीजों और शहर की कालोनियों में बच्चों, बुजुर्गों को फल वितरित किए।

 distributed fruits | परिजनों ने सेवादारों के इस कार्य की सराहना की

शाह सतनाम सिंह जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की ड्रेस पहने काफी संख्या में सेवादार फलों से भरे कंटेनर लेकर नागरिक अस्पताल में पहुंचे। कुछ सेवादार आपातकालीन विभाग तो कुछ वार्डों में पहुंचे और वहां पर उपचाराधीन मरीजों को फल वितरण करने शुरू किए। मरीजों के परिजनों ने सेवादारों से पूछा कि वे कहां से आए हैं। उन्हें बताया गया कि वे डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हैं। यह सुनकर मरीजों और उनके परिजनों ने सेवादारों के इस कार्य की सराहना की। पूरे अस्पताल में मरीजों को सेवादारों ने फल वितरित करके पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी जाहिर की।

ये भी पढ़ें:-सोहने सतगुरु जी ने Live आकर साध-संगत को दिए दर्शन, लूट लो जी लूट लो नजारें

पूज्य गुरू जी के फिर से दर्शन करके वे निहाल हो गए

सेवादार बहनें आशा इन्सां, आरती इन्सां, खुशबू इन्सां, सेवादार भाई पुनीत इन्सां, मुकेश इन्सां, रणविजय इन्सां, पवन इन्सां, विनोद इन्सां, मदन इन्सां, देवेंद्र इन्सां, कृष्ण इन्सां और उमेश इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू जी के आगमन से उनकी दीवाली की खुशी कई गुणा बढ़ गई है। पूज्य गुरू जी  के फिर से दर्शन करके वे निहाल हो गए हैं। सेवा का जज्बा और अधिक बढ़ गया है।

नामचर्चा घर में मनाई जा रही खुशियों की दीवाली

पूज्य गुरू जी के आगमन को लेकर साध-संगत ने साउथ सिटी स्थित नाम चर्चा घर में भी खुशियां मनाई। भंगीदास श्याम सुंदर इन्सां, सेवादार राजेंद्र सिरोही, बहन निर्मला इंसा समेत अनेक सेवादारों ने नाम चर्चा घर की सजावट करवाई। गुरूजी के पावन वचनों, भजनों का श्रवण करके सेवादारों ने गुरू जी को नमन् किया। नाम चर्चा घर को भव्य तरीके से सजाया गया है। नाम चर्चा घर के अंदर व बाहर रात को दीये भी जलाए गए। दीयों से एमएसजी व दिल का आकार बनाकर सेवादारों ने पूज्य गुरू जी के आगमन का स्वागत किया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।