रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बाल रक्षा किट का वितरण

जयपुर। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्वविद्यालय जयपुर के बालरोग विभाग ने कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर बाल रक्षा किट वितरित किए हैं। बालरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. निशा ओझा ने आज बताया कि शंकर नगर, हज़रत अली नगर, सूरज कॉलोनी, कृष्णा नगर, लक्ष्मी नगर स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर इस किट का वितरण किया गया। डा. ओझा ने बताया कि इस शिविर में 480 बालकों को बाल रक्षा किट का निःशुल्क वितरण किया गया तथा इससे होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में सहायक आचार्य डॉ. ब्रह्म दत्त शर्मा व डॉ. विशाल प्रजापति एवं पी. जी. अध्येता डॉ. गोपाल कृष्णा, डॉ. प्रीति, डॉ. शहादत, डॉ. योगेश, डॉ. राज कुमार, डॉ. कविता, डॉ. हिमांशु, डॉ. किशन गोपाल चौधरी, डॉ. ज्योति ने भाग लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।