जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Fazilka News
फाजिल्का। मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करते जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

बूथ एवं सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश | Fazilka News

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। Fazilka News: लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला चुनाव अधिकारी कम डिप्टी कमिश्नर डॉ. सेनु दुग्गल और एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने आज विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने यहां निर्देश दिया कि यहां मतदाताओं को मतदान करने में आसानी हो, इसके लिए प्रत्एक मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं की जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर पेयजल, छाया आदि की व्यवस्था की जाए तथा मतदान केन्द्रों पर रैम्प एवं व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की जाए। Fazilka News

लामोचड़ कलां गांव के मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दिन यानी 1 जून को काफी गर्मी पड़ने की संभावना है, इसलिए सभी मतदान केंद्रों पर समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी न हो। इस मौके पर उन्होंने जिले में स्वीप गतिविधियों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इस बार चुनाव आयोग ने लक्ष्य रखा है कि कम से कम 70 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसलिए अधिक से अधिक लोगों को जागरुक किया जाए कि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित न रहे। इस मौके पर स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी प्रिंसिपल राजिंदर विखोना भी मौजूद रहे। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– अबोहर में बीकानेर के फल विक्रेता की दुर्घटना में मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here