चिकित्सक दंपत्ति ने शरीरदानी पिता की पहली पुण्यतिथि पर किया खूनदान व जरूरतमंदों को खिलाया भोजन

Donated Blood And Fed Food sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के हेड डिपार्टमेंट ऑफ सर्जरी प्रो. स्वप्निल गर्ग व शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग ने पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए अपने शरीरदानी पिता कृष्ण कुमार गर्ग की पहली पुण्यतिथि पर मानवता भलाई कार्य कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। Donated Blood And Fed Food

प्रो. स्वप्निल गर्ग व उनकी धर्मपत्नी डॉ. मोनिका गर्ग ने पहले शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान(Donated Blood And Fed Food) किया। वहीं इसके पश्चात पूरा गर्ग परिवार जरूरतमंदों की मदद करने हिसार रोड स्थित भाई कन्हैया आश्रम में पहुंचे। परिवार द्वारा आश्रम में करीब 280 विशेष आवश्यकता वाली महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को दोपहर का भोजन खिलाया।

सचखंडवासी कृष्ण कुमार गर्ग की धर्मपत्नी कमलेश गर्ग, उनके बेटे स्वप्निल गर्ग, रमणीक गर्ग, निधि गर्ग, श्वेता गर्ग सहित पूरे परिवार ने भाई कन्हैया आश्रम के लंगर हाल में एक-एक महिला, पुरुष व बच्चों को अपने हाथों से हलवा व लंगर-भोजन खिलाया। प्रो. स्वप्निल गर्ग ने कहा कि पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें यही शिक्षा दी है कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही सच्ची इन्सानियत है और अपनों की याद में रक्तदान(Donated Blood And Fed Food) सहित अन्य भलाई के कार्य करना है, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।