108 गांवों को शहरी तर्ज पर किया जा रहा विकसित : दुष्यंत

Dushyant Chautala
जनसभा को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।

उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न गांवोंं में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

लोहारू (सच कहूँ न्यूज)। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला (Dushyant Chautala) ने कहा कि प्रदेश में सरकार की महाग्राम योजना के तहत 108 गांवों को शहरी तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। इन गांवों में बिजली-पानी और सीवरेज व्यवस्था आदि की सुविधाओं को बेहतर बनाया जा रहा है। प्रदेश के गांवों में ई-लाइब्रेरी, जमीन उपलब्ध करवाने पर कम्यूनिटी सेंटर, एससी चौपाल, शिव धाम योजना के तहत गांव के श्मशान घाटों की चहारदीवारी और फिरनियों को पक्का किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कस्बा लोहारू हलके के चहड़ खुर्द, ढाणी भांकरा तथा बड़वा गांव में जनसभाओं को संबोधित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रहे थे।

उपमुख्यमंत्री (Dushyant Chautala) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसान, कमेरे और मजदूर के जीवन में खुशहाली लाने का काम किया है। आज किसानों को फसल का पूरा भाव मिल रहा है और फसलों के दाम 48 घंटे के अंदर किसानों के खाते में भेजे जा रहे हैं। इसी प्रकार से गांवों में पार्क, व्यायामशाला और ई-लाईब्रेरी बनाकर शहरों जैसी सुविधाएं देने का काम किया रहा रहा है। सरकार आमजन की हितों को लेकर प्रतिबद्ध है। उप मुख्यमंत्री े कहा कि सरकार व्यवस्था को सुधारने का काम कर रही है। सरकार ने भावांतर भरपाई योजना और फसल बीमा योजना से किसानों की चिंता दूर कर उनको जोखिम से मुक्त किया है। उन्होंने कहा कि आज घर बैठे लोगों को आॅन लाइन सुविधाएं मिल रही हैं। सरकार ने 600 सरकारी सेवाओं आॅनलाइन कर दिया है।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें गांव के विकास कार्यों के बारे प्रस्ताव पास करके भिजवा दें, विकास कार्य शीघ्र पूरे किए जाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने चहडखुर्द गांव में सरपंच संदीप सिंह द्वारा रखे गए मांग पत्र स्वीकृत करते हुए गांव में ई-लाइब्रेरी, व्यायामशाला, जमीन उपलब्ध करवाने पर कम्यूनिटी सेंटर, जोहड़ की रिटेनिंग वॉल बनवाने की घोषणा की। ढाणी भांकरा में सरपंच रामनिवास ने श्मशान घाट की चहारदीवारी, चौक को पक्का करवाने, दो तालाबों को पाइप लाइन से जोड़ना आदि मांगें रखीं। जिसे पूरा करवाने की बात कही। गांव बड़वा में सुमित चावला द्वारा गांव में बिजली पानी व्यवस्था को मजबूत करने, खटीक व एससी चौपाल बनवाने, कम्यूनिटी सेंटर निर्माण करवाने, मॉडल पौंड योजना के तहत गांव के तालाबों को विकसित करने की मांग रखी। जिन्हें उपमुख्यमंत्री ने पूरा करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें:– पंजाब में कई गांवों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन अलर्ट