शिक्षा विभाग ने की ताखरांवाली के स्कूल के प्रधानाध्यापक को एपीओ करने की अनुशंसा

ग्रामीणों के जोरदार विरोध के बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। गांव ताखरांवाली में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमति चन्द्रप्रभा श्रीवास्तव, व्याख्याता अमृतपाल व पीटीआई जगतार सिंह का तबादला करने की मांग को लेकर अभिभावक व विद्यार्थियों के बढ़ते आक्रोश के चलते शिक्षा विभाग ने तीनो को एपीओ करने की अभिशंसा की है। इसके बाद आंदोलन एकबारगी समाप्त हो गया। इससे पहले बुधवार को भी स्कूल में इस मांग को लेकर तालाबंदी जारी रही। बुधवार को छात्रों और अभिभावकों का आक्रोश बढ़ गया और उन्होंने श्रीगंगानगर कलेक्ट्रेट की ओर गांव से पैदल ही कूच कर दिया। इस घटना से प्रशासन के हाथ पैर फूल गए।

जब तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचते अभिभावक व छात्र नेशनल हाइवे संख्या 62 पर गणेशगढ़ पुलिस चौकी के निकट जाट होटल पर पहुंच चुके थे। यहाँ सादुलशहर के विकास अधिकारी अशोक कुमार, तहसीलदार पूनम कंवर, सीओ ग्रामीण भंवरलाल मेघवाल, गणेशगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई केशव शर्मा ने पहुंच कर अभिभावकों से बातचीत की। सीओ ग्रामीण भंवरलाल ने बताया कि बढ़ते को देखते हुए जिले के शिक्षा अधिकारियों ने स्कूल के तीनों अध्यापकों को हटाने की मांग के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया। गौरतलब है कि छात्रों और अभिभावकों ने इन तीनो अध्यापको पर कई आरोप लगाए थे और बताया था कि इन आरोपों को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन शिक्षा विभाग की उदासीनता के चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।

जालौर प्रकरण के बाद शिक्षा विभाग और सतर्क जालौर में कथित रूप से अध्यापक की मारपीट से बालक की मौत के मामले में राज्य सरकार हरकत में आई है। शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर निजी व सरकारी स्कूलों में बच्चों के साथ मारपीट करने व जातीय भावनाओं से प्रेरित होकर बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव पर प्रतिबंध लगा दिया है। स्थानीय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कडला ने सरकार के आदेश की पालना में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, प्रारंभिक समन्वयक, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को आदेश जारी किया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।