Encounter : राजस्थान में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चार बदमाश गिरफ्तार

बदमाशों के पास से आधा दर्जन कट्टे सहित भारी मात्रा में कारतूस जब्त | Encounter

Edited By Vijay Sharma

सीकर (एजेंसी)। सीकर जिले के नीमकाथना क्षेत्र में मावंडा गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक जयपुर पुलिस का 10 हजार का इनामी बदमाश भी शामिल है। बदमाशों के पास से आधा दर्जन कट्टे सहित भारी मात्रा में कारतूस जब्त किए है। सूत्रों के मुताबिक बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। जिसकी सूचना पर देर रात नीमकाथाना पुलिस जाप्ते के साथ उन्हें पकडऩे पहुंची।

पुलिस को देखकर बदमाश मौके से भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और चार बदमाशों को दबोच लिया। जयपुर रेंज आइजी प्रेसवार्ता कर आरोपियों का खुलासा करेंगे।चारों आरोपी कई बड़ी वारदातों में शामिल रहे है।

  •  देर रात आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
  • पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए
  • चारों आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।
  • पुलिस की सतर्कता से वारदात से पहले ही चारों को गिरफ्तार कर लिया।
  • आरोपियों से कई बड़े खुलासे हो सकते है।
  • बैंक लूट, हथियार तस्करी सहित कई मामलों में आरोपियों की तलाश थी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।