18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को फ्री में लगेगा कोरोना का टीका

Corona Vaccine for Children

 फरीदाबाद और गुरुग्राम में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बढ़ाई जाएगी सख्ती

  • प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों को 50 फीसदी बैड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के आदेश

  • कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर डीसी को अपने स्तर पर धारा 144 जैसा फैसला लेने के आदेश

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं और इसके खिलाफ जारी जंग में सरकार ने शनिवार को अहम फैसले लिए। कोविड निगरानी समिति की बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना की वैक्सीन फ्री में लगाई जाएगी। वहीं प्रदेश के पांच जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, हिसार और सोनीपत में और सख्ती बढ़ाने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों को 50 फीसदी बैड कोरोना पीड़ितों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए गए।

सीएम खट्टर की राज्य स्तरीय कोविड निगरानी समिति की दूसरी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी कभी नहीं थी, बल्कि इसकी अव्यवस्था के कारण इतनी समस्या उत्पन्न हो गई। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। वहीं बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के सरकारी अस्पतालों में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 अप्रैल से शुरू होगी।

जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा उन्हें ही वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं हरियाणा के पांच जिलों में कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सख्ती बढ़ाने की तैयारी की गई। सीएम मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश के पांच जिलों में हालात ज्यादा खराब है। यहां पर कोरोना के ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में इन जगहों पर सख्ती बढ़ाई जा सकती है। इन जिलों में गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, हिसार और सोनीपत शामिल है।

फ्री वैक्सीन किसे, कैसे और कहां लगेगी!

  •  1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन
  •  इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होगा, जो रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हीं को वैक्सीन लगेगी।
  •  प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में लोगों को वैक्सीन फ्री लगेगी।

स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर कोरोना केसों को देखते हुए लें फैसले

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हर तरह की पूरी तैयारी की जा रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में जिला उपायुक्त और स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा के अलग अलग जिलों में जिला उपायुक्त धारा 144 लगाने के फैसले ले सकते हैं। कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए जिला प्रशासन वहां पर अपने फैसले ले सकते हैं।

सरकार का ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने पर जोर

वहीं सीएम मनोहर लाल ने ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने पर भी जोर दिया, उन्होंने कहा कि मरीजों के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई पर्याप्त मात्रा में होना आवश्यक है इसके लिए केंद्र सरकार की सहायता ली जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि केन्द्र सरकार से 180 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग गई थी, जिसके बाद हरियाणा को 162 मीट्रिक टन का कोटा मिला है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए हम अगली बार केन्द्र से 200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की मांग रखेंगे।

निजी व सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम को कहा

सीएम ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों में डबल शिफ्ट यानि दिन व रात में काम हो सकता है। उन्होंने यह कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम की प्रक्रिया अपनाई जानी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।