गुरुग्राम में बिजनेसमैन को दिल्ली के यूट्यूबर दंपत्ति ने ब्लैकमेल कर वसूले 80 लाख रुपये

  • हनीट्रैप में फंसाकर की गई यह वसूली
  • पहली बिजनेसमैन को शादी के लिए कहा, फिर पति के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग

गुरुग्राम। (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा) राजधानी से दिल्ली से गुरुग्राम आकर एक बिजनेसमैन के साथ ब्लैकमेलिंग करते हुए यूट्यूबर दंपत्ति ने 80 लाख रुपये वसूल लिए। आरोप है कि पहले तो महिला ने उससे शादी करने के लिए कहा। उसके बाद अपने पति के साथ मिलकर ब्लैकमेलिंग करने लगी। हनीट्रैप के इस केस की शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके तलाश शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने रविवार को बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:– जींद की मृत महिला के खाते से 46 लाख निकले, हाईकोर्ट में जमानत याचिका खारिज

गुरुग्राम में एक विज्ञापन एजेंसी चलाने वाले बादशाहपुर निवासी पीडि़त बिजनेसमैन ने बताया कि वह शालीमार बाग दिल्ली निवासी नामरा कादिर नामक यूट्यूबर महिला के कुछ महीने पूर्व संपर्क में आए थे। उनकी उससे सोहना रोड पर स्टार होटल में मुलाकात हुई थी। नामरा कादिर के साथ विराट उर्फ ​​मनीष बेनीवाल नामक व्यक्ति भी था। उसने काम के सिलसिले में नामरा कादिर को 2.50 लाख रुपये दिए थे। कुछ समय के बाद उसने नामरा कादिर से काम पूरा होने के बाद में जानकारी मांगी। इस पर नामरा ने काम के बारे में जानकारी देने की बजाय सीधे शादी करने का ही प्रस्ताव रख दिया। दोनों में गहरी दोस्ती हो गई। समय-समय पर वे मिलते भी रहे। दोनों ने साथ रातें भी बिताई।

निजी पलों की वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल

पीडि़त बिजनेसमैन का आरोप है कि नामरा ने चतुराई से निजी पलों की वीडियो बना ली। वह इस बात से अनजान था कि नामरा पहले से ही शादी शुदा है। इसके बाद नामरा व उसके पति ने निजी पलों की रिकॉर्डिंग से उसे धमकी देेकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। पीडि़त ने बताया कि नामरा कादिर ने उसे धमकी दी कि उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराएंगे। इसी धमकी से उन्होंने पीडि़त से करीब 80 लाख रुपये ठग लिए। पीडि़त बिजनेसमैन ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस में दी। जिस पर पुलिस ने 10 अक्टूबर 2022 को नोटिस जारी किया। नोटिस का जवाब देने से पहले आरोपी यूट्यूबर दंपत्ति ने अंतरिम जमानत की गुरुग्राम अदालत में याचिका लगाई। उनकी इस याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया।

अब फरार है यूट्यूबर दंपत्ति, पुलिस कर रही तलाश

सेक्टर-50 थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि हनी ट्रैप के आरोपी दंपत्ति के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उनकी तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि समाज में कई तरह से लोग ठगी को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। ऐसे लोगों से बचें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।