पानीपत में गूंजा राम नाम, बच्चों को दिए गर्म वस्त्र

बच्चों को स्टेशनरी वितरित करते पानीपत ब्लॉक संगत

  • बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित करती काबड़ी ब्लॉक संगत
  • नामचर्चा में भजन लगाती नागलखेडी ब्लॉक की बहनें
  • जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी व गरम स्वेटर वितरित कर मनाया अवतार महा

पानीपत (सन्नी कथूरिया)। डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह शाह सांई मस्ताना जी महाराज जी के अवतार माह की खुशी में पानीपत जिले के ब्लॉक काबडी, ब्लॉक नागलखेडी और ब्लॉक पानीपत की साध-संगत ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा कर राम-नाम का गुणगान किया तीनों ब्लॉकों के नाम चर्चा की शुरूआत ब्लॉक के जिम्मेवार ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ का पवित्र नारा लगाकर व अवतार महा की बधाई देकर की। नामचर्चा में पवित्र ग्रंथ से शब्दवाणी लगाई गई व पवित्र ग्रंथ पढ़कर संगत को सुनाया गया। ब्लॉक पानीपत की संगत ने अवतार महा की खुशी में स्कूल में पढ़ रहे अति जरूरतमंद 75 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की। नाम चर्चा में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड पार्षद रविंद्र भाटिया मौजूद रहे।

वही ब्लॉक काबड़ी की संगत ने भी सर्दी के मौसम को देखते हुए अति 21 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित की। ब्लॉकों के जिम्मेवारो ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की तरफ से ममता अप्लाई करें चलाए जा रहे जिसके तहत आज दोस्त मन बच्चों को स्टेशनरी व गरम स्वेटर वितरित की गई है। डेरे की संगत हमेशा दिन रात मानवता भलाई के कार्य करती रहती है। चाय केसे रक्तदान करना हो किसी गरीब कन्या का विवाह करना हो जरुरतमंद परिवारों को राशन वितरण करना हो ,किसी का इलाज करवाना हो ऐसे कार्य डेरे के संगत करती रहती है। नाम चर्चा में ब्लॉक भंगीदास राजकुमार इन्सां धर्मपाल इन्सां,डा.सत्यवीर इन्सां,15मे राहुल इन्सां,हरिपाल इन्सां,सोनू इन्सां, सतपाल इन्सां,सुनील इन्सां, रमेश ढींगड़ा इन्सा, साईं दास अशोक इन्सां, ऋषभ इन्सां,राकेश इन्सां एमएसजी आईटी विंग और तीनों ब्लॉको की संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।