कुंडली बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान ने खाया जहर, गंभीर

Farmer sitting on dharna on Kundali border ate poison, Serious

सोनीपत (सच कहूँ न्यूज)। सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर चल रहे धरना स्थल पर किसानों (Farmer sitting on Dharna) की दुर्दशा से आहत होकर सोमवार को एक बुजुर्ग किसान ने सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के जिला तरनतारन के गांव पटलपाई से सोमवार तड़के ही आए किसान निरंजन (65) ने दोपहर को धरना स्थल पर सल्फास खा लिया। वह धरना स्थल से कुछ दूर निहंगों के पास बैठे थे। जहर खाने के बारे में उनके साथ बैठे साथी किसानों को भी पता नहीं लगा। इसके बाद वह स्वयं ही मंच पर पहुंचे और खुद के सल्फास खा लेने की जानकारी साथी किसानों को दी।

इस पर उनके गांव के बलबीर, मुख्त्यार सिंह व अन्य किसानों ने उन्हें तुरंत वाहन में सामान्य अस्पताल सोनीपत में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें पीजीआई, रोहतक रेफर कर दिया। इस दौरान निरंजन ने कहा कि उन्होंने अपने किसानों की दुर्दशा देखकर कुर्बानी देने के लिए जहर खाया है। वह केंद्र सरकार के तीन कानूनों से निराश है। वहीं मामले की सूचना के बाद पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर लिए हैं।

पंजाबी में लिखा पत्र मिला

किसान के पास से पंजाबी भाषा में लिखा एक नोट मिला है, जिसमें लिखा गया है कि शर्म आती है इस वतन को वतन कहते हुए। घर बैठे जब टीवी पर 3-4 महीनों से अपने बहन, भाई, बुजुर्ग और बच्चों को ठंड में गाड़ियों की पट्टियों, सड़कों व बिना छत के बारिश और धुंध में बैठे देखता हूँ तो दिल में एक आवाज आती है कि हम भी इस देश के वासी है, जिनके साथ गुलामों से भी बढ़कर सरकार कर रही है।

आज जब अपनी आँखों से देखा तो बर्दाश्त नहीं हुआ। हमारे नौवें गुरु तेग बहादुर साहब ने भी जुल्म के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और अपनी कुर्बानी दी थी। मैं भी इस दु:ख को सहन नहीं कर पाया तो अपने प्राणों की कुर्बानी दे रहा हूं, ताकि गूंगी, बहरी, अंधी सरकार के कानों तक मेरी आवाज पहुंच सके। नोट के अंत में लिखा है गुरु घर और संगतों का दास जत्थेदार निरंजन सिंह।

क्या कहती है पुलिस

इस बीच सोनीपत के पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने कहा कि किसान के जहर खाने की जानकारी मिली थी। जिस पर उनके बयान दर्ज किए गए हैं। उन्होंने किसानों की दुर्दशा से आहत होकर जहर खाने की बात कही हैं। पुलिस जांच कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।