किसानों ने भाजपा नेताओं को दिखाए काले झंडे, किया विरोध

Farmers Protest

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पिछले सात माह से अधिक समय से धरने पर बैठे किसानों द्वारा भाजपा-जजपा नेताओं के कार्यक्रमों का बहिष्कार किया गया है। इसी के तहत सोमवार को सयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को स्थानीय नई अनाज मंडी में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाए तथा विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में किसान आॅटो मार्केट में एकत्रित हुए तथा काले झण्डे लेकर जुलूस बनाकर नई अनाज मंडी की तरफ विरोध प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़े। इस दौरान पुलिस ने किसानों को आगे बढ़ने से रोक लिया।

गौरतलब हैं कि भाजपा की जिला कार्यकारीणी की बैठक भिवानी की नई अनाज मंडी में बुलाई गई थी। बैठक में भाजपा के बड़े नेताओं के शामिल होने की भनक लगते ही किसान विरोध के लिए एकत्रित हुए और काले झण्डे दिखाकर भाजपा नेताओं का बहिष्कार किया। सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए किसान आगे बढ़े तो प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात कर किसानों को वहीं रोक दिया। किसान नेता कामरेड ओमप्रकाश व कमल प्रधान ने कहा कि उनका उद्देश्य भाजपा नेताओं को काले झंडे दिखाने व बहिष्कार करने का था, वह पूरा हो गया और शांतिपूर्ण तरीके से इस कार्रवाई के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया। किसानों का भाजपा-जजपा का विरोध जारी रहेगा, जब तक कृषि विरोधी काले कानून रद््द नही हो जाते।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।