फतेहबाद: डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने नागरिक अस्पताल में बांटी फ्रूट किट

Sadh-Sangat distributed fruit kits in civil hospital sachkahoon

पंजाबी अस्पताल, नागरिक अस्पताल में 300 मरीजों की वितरित किया सामान

सच कहूँ/विनोद शर्मा, फतेहाबाद। मानवता सेवा को समपर्ति डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग द्वारा फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल एवं पंजाबी अस्पताल में इलाज करवा रहे मरीजों को फूू्रट किट वितरित की गई। साध-संगत ने कार्यक्रम की शुरुआत नागरिक अस्पताल में पवित्र नारा लगाकर की। कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएमओ सुनीता सोखी भी मौजूद रही।

इसके अलावा कारोना के दिशा-निर्देशों का विशेष ध्यान रखते हुए सभी को साध-संगत ने मास्क भी वितरित किए। 45 मैंबर राजकुमार कामरा एवं ब्लॉक जिम्मेवार लक्ष्मण अरोड़ा ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार हमेशा मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहता हैं। चाहे रक्तदान हो या स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, आंखें दान, डेरा अनुयायी मरणोपरांत शरीर दान में भी अहम भूमिका निभाते हैं। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सेवाकार्यों से कभी भी पीछे नहीं हटते हमेशा सेवा कार्यों में लगे रहते है। इसी कड़ी के तहत नागरिक अस्पताल एवं पंजाबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती लगभग 300 मरीजों की फूू्रट किट वितरित की गई।

Sadh-Sangat distributed fruit kits in civil hospital sachkahoon

पूरे विश्व में डेरा सच्चा सौदा की अलग पहचान: राजकुमार कामरा

45 मैंबर राजकुमार कामरा ने बताया कि इससे पहले भी साध-संगत द्वारा जरुरतमंद लोगों को सर्दी से बचने के लिए गर्म कपडे कंबल व अन्य जरुरी सामान भी वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि मानवता भलाई कार्य पूरा साल चलते हैं लेकिन दिसम्बर माह में डेरा सच्चा सौदा के दूसरे पातशाह पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज की पावन स्मृति में मानवता भलाई के कार्य अधिक किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में डेरा सच्चा सौदा की एक अलग पहचान है।

ये सेवादार रहे मौजूद

इस मौके पर कृष्ण ढाका, कपिल नारंग, अमर चंद ,भजन लाल, कपिल ग्रोवर, राम सरदाना, अशोक बबर, सोनू, अंकित, जय गोपाल, गौरव कुमार के अलावा यूथ वेल्फेयर फेडरेशन के सेवादर हर्ष इन्सान, शुभम, लाडी, गौरव कुमार, बहनों में कांता,मंजू, कैलाश,सरोज, रीमा, अनु सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।