राज्यसभा चुनाव में हरियाणा कांग्रेस के विधायकों की बाड़ेबंदी, जानें, कौन से विधायक रहे नदारद

 किरण चैधरी, कुलदीप बिश्नोई, रेवाड़ी से चिरंजीव राव नहीं बैठे हुड्डा की बस में

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़)। 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनावों से पहले कांग्रेस ने हरियाणा में अपने विधायकों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है। चुनाव में क्रॉस वोटिंस के डर से बचने के लिए कांग्रेस हाईकमान के आदेश पर हरियाणा के विधायकों को छत्तीसगढ़ भेजा रहा है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी कांग्रेसी विधायक दिल्ली पहुंच चुके हैं और उन्हें यहीं से निजी विमान के जरिए दिल्ली से रायपुर भेजा जा रहा है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पार्टी के कद्दावर नेता कुलदीप बिश्नोई भी इन विधायकों में शामिल हैं या नहीं। क्योंकि एआईसीसी महासचिव अजय माकन की दावेदारी पक्की होने के बाद से बिश्नोई पार्टी के फैसले से नाराज चल रहे थे।

 क्रॉस वोटिंग के डर से हुड्डा विधायकों को ले गए छत्तीसगढ़

बिश्नोई की नाराजगी के बीच कांग्रेस सांसद दीपेंदर हुड्डा का कहना है कि सभी विधायक हमारे साथ हैं। बता दें कि दिल्ली में हुड्डा के आवास पर विधायक कुछ देर के लिए ठहरे थे। हरियाणा राज्यसभा चुनाव के लिए आॅल इंडिया कांग्रेस वर्किंग कमेटी के महासचिव अजय माकन के नाम के ऐलान के बाद हरियाणा कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं है। ऐसे में हाई कमान पार्टी के विधायकों को हरियाणा से छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा है। दिल्ली में इन विधायकों के साथ सूक्ष्म बैठक हुई जिसके बाद इन्हें निजी विमान के जरिए छत्तीसगढ़ रवाना किया गया। कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ सेफ जगह है क्योंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार है और भूपेश बघेल राज्य के मुख्यमंत्री हैं।

कुल 31 विधायकों में से 28 ही साथ

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के कुल 31 विधायकों में से 28 विधायक छत्तीसगढ़ जा रहे हैं, जिन्हें मेफेयर रिजार्ट में ठहराया जाएगा, इनके लिए 70 कमरे बुक किए गए हैं। जो विधायक पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष हुड्डा की बस में बैठ कर निकले हैं उनमें कालका से प्रदीप चैधरी, नारायणगढ़ से शैली चैधरी, मुलाना से वरुण चैधरी, सढौरा से रेनू बाला, रादौर से बिशनलाल, लाडवा से मेवा सिंह, समालखा से धर्म सिंह छोकर, असंध से शमशेर सिंह गोगी, इसराना से बलबीर बाल्मीकि, खरखोदा से जसवीर सिंह, सोनीपत से सुरेंद्र पंवार, गोहाना से जगबीर सिंह मलिक, बरोदा से इंदुराज, सफीदो से सुभाष गांगुली, कालावाली से शीशपाल सिंह, डबवाली से अमित सिहाग, गढ़ी सांपला किलोई से भूपेंद्र हुड्डा, रोहतक से भारत भूषण बतरा, कलानौर से शकुंतला खटक, बहादुरगढ़ से राजेंद्र सिंह जून, बादली से कुलदीप वत्स, झज्जर से गीता भुक्कल, बेरी से रघुवीर सिंह कादियान, महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह, नूह से आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका से मम्मन खान, पुन्हाना से मोहम्मद इलियास, फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा शामिल हैं। वहीं तोशाम से विधायक किरण चैधरी, आदमपुर से विधायक कुलदीप बिश्नोई और रेवाड़ी से चिरंजीव राव निजी कारणों का हवाला देकर हुड्डा की बस में नहीं बैठे।

सभी कांग्रेसी विधायक एकजुट जो नहीं आए जल्द साथ जुड़ेंगे

वहीं हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने मीडिया को बताया कि सभी विधायक एकजुट हैं। 28 विधायक ह्णचिंतन और प्रशिक्षण शिविरह्ण के लिए जा रहे हैं। बाकी तीन विधायक किरण चैधरी और दो अन्य भी बाद में हमसे जुड़ेंगे। इसी के साथ कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कोई विधायक नाराज नहीं है। सभी विधायक वहां (छत्तीसगढ़) जाएंगे। मैं बीजेपी से कहना चाहता हूं कि वह अपने हरियाणा के विधायकों को सुरक्षित रखे। वहीं माना जा रहा है कि कुलदीप बिश्नोई राज्यसभा सीट चाह रहे थे लेकिन अजय माकन की दावेदारी पक्की होने के बाद से पार्टी के फैसले से कुलदीप नाराज चल रहे हैं।

विनोद शर्मा के बेटे ने भी बढ़ाई चिंता

पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के बेटे कार्तिकेय शर्मा के भी राज्यसभा सीट के लिए ताल ठोकने के बाद हरियाणा में कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का डर सता रहा है। शर्मा को जजपा के 10 विधायकों का समर्थन है। इसके अलावा निर्दलीय विधायक एवं बिजली मंत्री रणजीत चैटाला के साथ-साथ कुछ और निर्दलीय भी अपना समर्थन दे सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।