दिल्ली के जामिया नगर में 40 झोपड़ियों में आग लगी , घरेलू जानवर मरे

Jamia Nagar sachkahoon

नई दिल्ली। राजधानी में जामिया नगर (Jamia Nagar) के बाटला हाउस के समीप करीब 40 झोपड़ियों में आग लग गयी जिससे कुछ घरेलू पशुओं की जलकर मौत हो गयी। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि जोगा बाई एक्सटेंशन में झुग्गियों में आग लगने के बारे में उन्हें दोपहर करीब 03.15 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 11 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। छोटे क्वार्टरों में रहने वाले सभी लोगों को बचा लिया गया।

शाम करीब चार बजकर 40 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ घरेलू जानवरों की जलकर मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटे के भीतर यह दूसरी बड़ी आग की घटना है। इससे पहले रविवार को प्रताप नगर (Jamia Nagar) मेट्रो स्टेशन के पास सब्जी मंडी में रेलवे गोदाम में आग लग गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।