
भिवानी/चरखी दादरी: खेड़ी बत्तर के समीप सवारियों से भरी हरियाणा रोड़वेज (haryana roadways) की चलती बस में लगी आग, धूं-धूकर जली बस फायर ब्रिगेड व डायल 112 की टीम पहुंची मौके पर, सभी सवारियों को सुरक्षित निकाला बाहर। खुशकिस्मती की बात ये है कि उस बस से सभी यात्री निकल गए। गाड़ी में आग कैसे लगी अभी तक पता नहीं चल पाया है।