पांच आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

Hanumangarh News

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की गई कार्यवाही | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस ने पांच और आदतन अपराधियों को तड़ीपार करवाया है। यह कार्यवाही विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की गई है। जिला बदर किए गए पांचों आदतन अपराधी जिले की सीमाओं से बाहर रहेंगे। निष्कासन अवधि में वे जिस जिले के स्थान पर निवास करेंगे उस स्थान के थाना प्रभारी के समक्ष उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। निष्कासन अवधि की समाप्ति पर सम्बन्धित थाना प्रभारी को अवगत करवाकर हनुमानगढ़ जिले में प्रवेश करेंगे। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष करवाने एवं जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार की संस्तुति पर जिला कलक्टर रुक्मणि रियार सिहाग की ओर से पांच अपराधियों को जिला बदर किया गया है। इन आदतन अपराधियों के विरूद्ध राजस्थान गुण्डा नियंत्रण अधिनियम 1975 के प्रावधानानुसार यह कार्रवाई की गई है। जिला पुलिस विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों को चिन्हित कर एक-एक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हैं। इन पांच आदतन अपराधियों को जिला बदर करवाकर अन्य जिलों में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के लिए आदेश जारी किए गए हैं।

जिला बदर किए गए पांचों अपराधी सदर पुलिस थाना क्षेत्र के निवासी हैं। जिन आदतन अपराधियों को तड़ीवार करवाया गया है उनमें अमीर खां (29) पुत्र अल्लादिता निवासी वार्ड 14, गांव जंडावाली पीएस सदर, नाजम अली (32) पुत्र गुलाम नबी निवासी वार्ड 20, डबलीबास मौलवी पीएस सदर, जाकर अली (34) पुत्र बीरा खां निवासी वार्ड 7, डबलीबास कुतुब पीएस सदर, राकेश कुमार उर्फ कालू (38) पुत्र गुलजारी लाल भटेजा निवासी वार्ड 23, डबलीबास मौलवी पीएस सदर व राधेश्याम (33) पुत्र राजाराम भाट निवासी वार्ड 17, गांव जंडावाली शामिल हैं। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Cyber Fraud: ऑनलाइन ठगी गई 45 हजार 999 रुपए की राशि रिकवर