रोष: 5 महीनों से वेतन न मिलने से वन कर्मचारी भूखे मरने के लिए हुए मजबूर

  • बच्चों की पढ़ाई हो रही खराब, बीमारी के कारण बच्चे और माता-पिता बेहाल : नोलक्खा

  • 21 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री जोड़ेमाजरा के विधान सभा हलका समाना का किया जाएगा घेराव : नेता

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। वन विभाग, वन कॉप्रोरेशन वन पाल साऊथ सर्कल के आगे चल रहा दिन-रात का धरना शुक्रवार को 38वें दिन में शामिल हो गया लेकिन पंजाब सरकार के अधिकारियों, पटियाला शहर के दो एमएलए डॉ. बलवीर सिंह और शहरी एमएलए अजीतपाल सिंह कोहली की रिहायश का घेराव करने के बावजूद भी बीते पांच महीनों से बिना वेतन के बैठे कर्मचारियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही। इस कारण रोष में आए वन वर्करों ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इस संबंधी जानकारी देते राज्य प्रधान दर्शन सिंह लुबाना और जंगमोहन सिंह नोलक्खा, कुलविन्दर सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव श्री वास्तव के साथ हुई मीटिंग के बाद भी कोई हल नहीं निकला और श्री वास्तव द्वारा विश्वास दिवाया गया था कि 10 अगस्त तक वेतन जारी कर दिया जाएगा, लेकिन उन्होंने भी वर्करों का विश्वास तोड़ा है, जिस कारण वर्करों में काफी रोष पैदा हो गया है। उन्होंने बताया कि बिना वेतन के 5 महीनों से घर परिवार की हालत दयनीय बनी हुई है। बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है और बीमारी के कारण बच्चों और माता-पिता का दर्द देखा नहीं जा रहा।

यूनियन के नेताओं ने फैसला लिया हैकि एमएलए डॉ. बलवीर सिंह और एमएलए अजीतपाल सिंह कोहली के घर के आगे लगातार पक्का मोर्चा लगाया जाएगा और यह पक्का मोर्चा तब तक जारी रहेगा जब तक वन कर्मचारियों को 5 महीनों को वेतन जारी नहीं हो जाता। इस मौके नेताओं ने ऐलान किया कि 21 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ेमाजरा के विधान सभा हलका समाना का घेराव किया जाएगा और कर्मचारी-मजदूरों की मांगों की तरफ ध्यान दिलाया जाएगा। इस मौके चेयरमेन गुरदरशन सिंह रोहटी, सूरज पाल यादव, अमर नाथ, त्रिलोचन मंडोली, चन्द्र भान, दर्शन मल्लेवाल, जगरूप खान, गुरमेल, सुखदेव, अनिल, शाम लाल, इन्द्रजीत सोनूं, हरजिन्दर अमलोह सहित अन्य उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।