किसान से 2.73 लाख की लूट मामले में चार बदमाश गिरफ्तार

Chinese Fake company

दो महीने पहले बाहिया रोड पर झाड़ियों में छुपकर दिया था वारदात को अंजाम

सरसा। करीब दो महीने पहले गांव बाहिया के पास एक्सीडेंट का बहाना करके किसान से 2 लाख 73 हजार की लूट करने वाले चार आरोपियों को रानियां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों की पहचान देवदत्त निवासी गांव फतेहपुरिया, कर्ण, जैन कुमार और रवि बाहिया गांव के रूप में हुई है। यह जानकारी पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण ने दी। जानकारी के अनुसार बीती 3 दिसम्बर को गांव सेनपाल कोठा निवासी मंगल ट्रैक्टर ट्राली में नरमा की फसल लादकर रानियां अनाज मंडी में बेचने आया था। शाम को 2 लाख 68 हजार रुपये में उसकी फसल बिक गई। 5 हजार रुपये की नकदी उसके पास थी।

एक्सीडेंट का बहाना बनाकर किया किसान को गुमराह

किसान मंगल को लूटने के लिए बदमाशों ने पूरी प्लानिंग से गेम किया था। बदमाशों ने पहले सड़क पर अपना बाइक गिराया। उसको एक्सीडेंट जैसा रूप दिया था। एक बदमाश बाइक के पास खड़ा हो गया। बाकी तीन बदमाश पास की झाडियों में छिपकर बैठ गए थे। तभी मंगल ट्रैक्टर ट्राली लेकर आया। उसको लगा बाइक गिर गया है। एक्सीडेंट हुआ है। इसलिए उसने ट्रैक्टर से नीचे उतरकर युवक से पूछा। इतने में चादर लेकर झाड़ियों से तीन और बदमाश निकले उन्होंने मंगल पर चादर डाल दी थी। फिर हमला कर दिया। उसके बाद उससे नकदी मांगी। किसान ने 5 हजार रुपये की नकदी उन्हें देकर बाकी रकम बचाने की कोशिश की, मगर किसान की चालाकी भी लुटेरे समझ गये। चारों ने किसान से बाकी रकम पूछी।

किसान ने बहाने लगाए तो चारों युवकों ने किसान मंगल से मारपीट शुरू कर दी और एक युवक ने तेजधार हथियार से उसपर वार किया था। युवकों ने उसे कहा कि तेरे पास जितने रुपये हैं, हमारे हवाले कर दे, नहीं तो तुझे जान से मार देंगे। एक युवक ने साथियों से कहा कि गोली मारो इसको, यह सुनकर मंगल डर गया। उसने कहा कि उसके पर्स में केवल पांच हजार रुपये हैं। युवकों ने उसका पर्स छीन लिया। फिर युवकों को लगा कि इसके पास काफी रुपये हैं, पर ये बता नहीं रहा। ट्रैक्टर ट्राली को खंगालना शुरू कर दिया। कुछ देर खंगालने के बाद ट्राली में रखी पल्ली में 2 लाख 68 हजार रुपये मिल गए। डर के मारे मंगल ने युवकों से कहा कि मुझे मत मारना। इसके बाद चारों युवक 2 लाख 73 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे। लुटेरों के चले जाने के बाद किसान मंगल ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लूट की वारदात का पता चलते ही पुलिस हरकत में आई और केस दर्ज करके जांच शुरू की। एसपी भूपेन्द्र सिंह ने इस वारदात को जल्द ट्रेस करने के आदेश दिए थे। तब से पुलिस सुराग जुटा रही थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।