कैमरे के सामने भिड़े Jinping और कनाडा PM

G20 Summit

बाली (एजेंसी)। G20 समिट की बैठक में कैमरे के सामने एक ऐसा वाक्या घटित हुआ जिसके सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि शी जिनपिंग जस्टिन टूडो से मीडिया ली के मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे और इस मुद्दे पर आपत्ति जता रहे थे। वीडियो में आप दोनो नेताओं की नोकझोंक देख सकते हैं। दरअसल, जिनपिंग कनाडा के पीएम से कहते हैं कि हमने जो कुछ भी चर्चा की है वह कागजों में लीक हो गई, यह सही नहीं है। इसके बाद टूÑडो ने जवाब देते हुएकि कि कनाडा स्वतंत्र और स्पष्ट संवाद में विश्वास करता है और हम इसे जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी कई चीजें होंगी जिन पर हम असहमत होंगे।

बाली में जी-20 के रात्रि भोज में मोदी, जिनपिंग की मुलाकात

G20 Summit

इंडोनेशिया के बाली में चल रहे जी-20 सम्मेलन में मंगलवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुयी जिसमें दोनों ने खड़े-खड़े हाथ मिलाया और कुछ बातचीत की। इस मुलाकात के बारे में तत्काल आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं मिली है। जी-20 समूह में शामिल राजनेताओं के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने रात्रिभोज का आयोजन किया था जिसमें मोदी और जिनपिंग की मुलाकात हुयी। रात्रिभोज की एक फुटेज में दोनों नेता आमने-सामने खड़े होकर बात करते हुए दिख रहे हैं।

भारत का जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करना हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है : मोदी

  • मोदी ने सिंगापुर को भारत में हरित अर्थव्यवस्था में निवेश करने के लिए किया आमंत्रित

https://twitter.com/RishiSunak/status/1592851421749448704?cxt=HHwWgMDQ1bj7-JosAAAA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर को भारत में हरित अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा और डिजिटलीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। मोदी ने यहां जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग के साथ बुधवार को बातचीत की। इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने आपस में फिनटेक, नवीकरणीय ऊर्जा, कौशल विकास, स्वास्थ्य और दवा क्षेत्रों में व्यापार और निवेश संबंधों का विस्तार करने पर सहमति व्यक्त की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि दोनों प्रधानमंत्रियों ने सितंबर 2022 में नई दिल्ली में आयोजित भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन के उद्घाटन सत्र सहित भारत और सिंगापुर के बीच मजबूत रणनीतिक साझेदारी और नियमित उच्च स्तरीय मंत्रिस्तरीय और संस्थागत बातचीत पर के विषय में भी चर्चा की। बयान के मुताबिक मोदी ने सिंगापुर के लोगों को हरित अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे और डिजिटलीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश करने और भारत की राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा पाइपलाइन, संपत्ति मुद्रीकरण योजना और गति शक्ति योजना का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया। इन दोनों नेताओं ने हाल के वैश्विक और क्षेत्रीय घटनाक्रमों पर भी विचार विमर्श किया।

मोदी ने की जर्मन चांसलर से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने बुधवार को यहां जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर व्यापार और निवेश संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर सहमति जताई। दोनों देश के नेताओं के बीच वार्ता सफल रही। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘दोनों नेताओं के बीच व्यापक द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की और आर्थिक तथा रक्षा क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के रास्ते तलाशने पर भी चर्चा की। पीएमओ ने ट्वीट किया है, ‘बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री मोदी और चांसलर शोल्ज के बीच चर्चा सफल रही।

https://twitter.com/narendramodi/status/1592807129060368384?cxt=HHwWgIDTtaLp5JosAAAA

इस दौरान भारत-जर्मनी की मित्रता को और आगे बढ़ाने के लक्ष्य से विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई, खास तौर से व्यापार, वित्त और सुरक्षा के मुद्दों पर बातचीत हुई। इस साल दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी मुलाकात थी। पिछली बैठक इस वर्ष दो मई को प्रधानमंत्री की छठी भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श के लिए बर्लिन की यात्रा के दौरान हुई थीं, जिसके बाद मोदी की जर्मनी में श्लॉस एल्माऊ की यात्रा के दौरान, शोल्ज के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए भागीदार देश के रूप में हुई थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।