आंध्र प्रदेश में मालगाड़ी पटरी से उतरी

Andhra Pradesh
Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश में मालगाड़ी पटरी से उतरी

 14 और 15 जून को छह ट्रेनें हुईं रद्द

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में थाडी-अनकापल्ले रेलवे स्टेशनों के बीच कोयले से लदी एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) ने छह एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया है और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के समय में बदलाव किया है। रद्द की गई 06 एक्सप्रेस ट्रेनें 12805 विशाखापत्तनम-लिंगमपल्ली 14.06.2023, 12806 लिंगमपल्ली-विशाखापत्तनम 15.06.2023, 22701 विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा 14.06.2023, 22702 विजयवाड़ा-विशाखापत्तनम 14.06.2023 को रद्द की गई हैं।

इसके साथ ही 17240 विशाखापत्तनम-गुंटूर 14.06.2023 को और 17239 गुंटूर-विशाखापत्तनम 15.04.2023 को रद्द की गयी हैं। एससीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सी राकेश ने बुधवार को यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि ट्रेन संख्या 20833 विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस आज सुबह 05.45 बजे रवाना होने वाली थी, इसे 08.45 बजे रवाना करने के लिए समय में परिवर्तन किया गया है।