सरकार ने निर्दोष लोगों को किया गिरफ्तार: प्रियंका गांधी

Priyanka Gandhi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर साधा निशाना कहा- (Priyanka Gandhi)

  • कांग्रेस पार्टी इन आंदोलनकारियों के संघर्ष के साथ

वाराणसी (एजेंसी)। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय (Priyanka Gandhi) क्षेत्र वाराणसी में शुक्रवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर उन्हें गर्व है और उनकी पार्टी आंदोलनकारियों के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर चलती रहेगी तथा सत्ता में आते ही झूठे मुकदमें वापस ले लिये जाएंगे। श्रीमती वाड्रा ने आरोप लगाते हुए संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने यहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों को मनमाने तरीके गिरफ्तार कर गंभीर आपराधिक धाराएं लगाकर जेल में बंद किया था।

र्निदोष लोगों को गिरफ्तार कर 15 दिनों तक जेल में रखा गया

  • यह बहुत अन्याय है। कांग्रेस पार्टी इन आंदोलनकारियों के संघर्ष के साथ है।
  •  संविधान को बचाने के लिए आगे आने वालों की आवाज भाजपा दबाना चाहती है।
  • कांग्रेस उनके मंसूबों को सफल नहीं होने देगी।

श्रीमती वाड्रा ने अपने एक दिवसीय दौरे की शुरूआत राजघाट इलाके में स्थित शिरोमणि संत गुरु रविदास मंदिर में पूजा के साथ की। यहां से नौका विहार कर पंचगंगा घाट पहुंचीं, जहां श्रीमठ में विधिविधान के साथ पूजा-अर्चना किया।  सीएए के खिलाफ करने वाले प्रदर्शनकारियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और उन्हें आंदोलन जारी रखने की अपील की। उन्होंने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जेल भेजी गईं 15 माह की दुधमुंही बच्ची की मां एकता शेखर एवं प्रदर्शन के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाले एक बच्चे के परिजनों के अलावा घायल आंदोलनकारियों से गंगा किनारे पंचगंगा घाट पर मुलाकात कर उनसे बातचीत की।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।