टोल कर्मी से क्यों भिड़े द् ग्रेट खली?

The Great Khali

जालंधर। इंटरनेट मीडिया पर सोमवार देर शाम से एक वीडियो वायरल हुई वीडियो में द् ग्रेट खली किसी टोल बैरियर पर टोल टैक्स वसूलने वाले कर्मचारी के साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टोल टैक्स के कर्मचारी आरोप लगा रहे है कि खली ने उसे थप्पड़ मारा, क्योंकि उसने खली को बिना टोल टैक्स जाने से रोका और उनका आई कार्ड मांगा। इस पर टोल टैक्स के बाकी कर्मचारियों ने भी खली की गाड़ी रोककर वीडियो बनानी शुरु कर दी। इसी बीच मौके पर पुलिस पहुंच गई और खली ने खुद गाड़ी से नीचे उतरकर बैरियर हटाकर अपनी गाड़ी वहां से लेकर रवाना हो गए। वहीं, इस पर खली का कहना है कि कल, पंजाब के फिल्लौर के टोल टैक्स कर्मचारी ने उनकी कार रोकी और सेल्फी के लिए दुर्व्यवहार किया।

खली ने कहा कि जब उन्होंने सेल्फी लेने से इन्कार किया तो उन्होंने नस्लवादी टिप्पणियां कीं, बुरे शब्दों का भी इस्तेमाल किया। खली ने कहा कि वह जालंधर से करनाल जा रहे थे। इसी दौरान फिल्लौर के नजदीक लाडोवाल टोल प्लाजा पर कर्मचारियों ने उनके साथ फोटो खिंचवानी चाही। वह मुझे कह रहे थे कि नीचे उतरकर पहले सबके साथ फोटो खिंचवाओ, फिर आगे जाने देंगे। मैं इसके लिए राजी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि टोल टैक्स के ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि वह किसी सेलिब्रिटी के साथ ऐसा न करें। अब वह जालंधर में अपनी कॉन्टिनेंटल रेसलिंग एकेडमी (सीडब्ल्यूई) चला रहे हैं, जहां वह नए रेसलर तैयार कर रहे हैं। बता दें कि, ग्रेट खली का जन्म हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में 27 अगस्त, 1972 में हुआ था। वर्ष 2007-08 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन का खिताब जीत अपना लोहा मनवा चुके हैं। ग्रेट खली ने विदेशी रेसलर जॉन सीना, अंडरटेकर व ट्रिपल एच को रिंग में पटखनी देकर यह खिताब अपने नाम किया था।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।