हनुमानगढ़: दसवें दिन भी जारी रही न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल

Hanumangarh news

 जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में दिया जा रहा धरना

हनुमानगढ़। जयपुर में न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर स्थित जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में न्यायिक कर्मचारियों की ओर से दिया जा रहा धरना शुक्रवार को दसवें दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को भी धरने पर बड़ी संख्या में न्यायिक कर्मचारी मौजूद रहे। कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर जाने से पिछले दस दिनों से कोर्ट के कामकाज अटके हुए हैं। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघर्ष समिति के सदस्य संजय सुथार व चरणजीत सिंह ने कहा कि जयपुर में कार्यरत नए कर्मचारी सुभाष मेहरा को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके कारण उनके साथ यह वारदात हुई। आरोप लगाया कि सुभाष मेहरा ने आत्महत्या नहीं की बल्कि साजिश के तहत उनकी हत्या की गई। लेकिन इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही और मुकदमा भी दर्ज नहीं किया जा रहा। इस कारण प्रदेशभर के न्यायिक कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि जब तक मामले में एफआईआर दर्ज कर सरकार की ओर से सीबीआई जांच नहीं करवाई जाती तब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान धरने पर बैठे कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, मामले की सीबीआई जांच करते सहित विभिन्न मांग की। धरने पर सुधीर दाधीच, मनोज रहेजा, शाहरुख खान, श्रवण कुमार, देवेंद्र सिंह, किशोर मोदी, अनिल शेखावत, सीपी जोशी, रूपेश व्यास, परमजीत सिंह, रामकुमार जाखड़, मोहनलाल कोहली, महेश सैन, नरेंद्र कुमार, रविशंकर शर्मा, विजय मेहंदीरत्ता, जितेंद्र सिंह, वीरेंद्र कारयानी, अमित भाम्भू, बलराम, पुष्कर, भंवरलाल, विजय मेहता, आनंद तिवाड़ी, मनीष शर्मा, राजकुमार वर्मा, तेजनारायण परिहार सहित अन्य न्यायिक कर्मचारी बैठे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।