राज्य स्तरीय रोल बॉल में हनुमानगढ़ का दबदबा

Sangaria News
राज्य स्तरीय रोल बॉल में हनुमानगढ़ का दबदबा

संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र सामरिया)। सीकर राजस्थान में चल रही राज्य स्तरीय रोलबॉल चैंपियनशिप 2023 के मुकाबलों में पहले व दूसरे दिन हनुमानगढ़ जिले के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। जिले में रोलबॉल के जनक विनोद लेघा एवं जिला रोलबॉल संघ हनुमानगढ़ के सचिव अवि लेघा ने बताया कि दोनों वर्गों 11 वर्षीय एवं 14 वर्षीय रोलबॉल छात्र-छात्राओं की टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। Sangaria News

इन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 1 सितंबर से 3 सितंबर 2023 तक विद्या भारती पब्लिक स्कूल सीकर में किया जा रहा है। टीमों के साथ जिला रोलबॉल संघ हनुमानगढ़ के कोच देव मोदी व साहिल खन्ना ने बताया कि पहले दो दिनों में हनुमानगढ़ जिले की 14 वर्षीय छात्र वर्ग टीम ने अलवर, जैसलमेर तथा अजमेर की टीमों को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच बना ली है। इसी तरह 14 वर्षीय छात्रा वर्ग में हनुमानगढ़ जिले ने सीकर, श्रीगंगानगर व अजमेर जिले को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। Sangaria News

कोच साहिल खन्ना ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में 11 वर्षीय छात्रा वर्ग हनुमानगढ़ जिले की टीम ने श्रीगंगानगर, सीकर व जयपुर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचकर अपनी जीत सुनिश्चित कर ली है। इसी तरह 11 वर्षीय छात्र वर्ग की टीम ने सीकर को हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है।

बीएन स्पोर्ट्स एकेडमी के सचिव संदीप गोदारा एवं बीएन विद्यालय प्रधानाचार्य महावीर गोस्वामी ने सभी खिलाड़ियों, उनके प्रशिक्षकों तथा खिलाड़ियों के अभिभावकों को बहुत-बहुत बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि यह खिलाड़ीयों के लगातार अभ्यास के कारण संभव हो पाया है। जो खिलाड़ी मैदान से जुड़े रहते हैं वे अपनी मंजिल प्राप्त लेते हैं। उन्होंने आगे कहा कि समाज के अंदर अच्छे नागरिकों के निर्माण में खेलों की अति महत्वपूर्ण भूमिका है।

यह भी पढ़ें:– Career Tips: ये 5 बेस्ट कोर्स आपके जीवन को बदल देगी, अच्छी नौकरी, कमाई लाखों में..!