Delhi News: जानिये 14 जून को दिल्ली में क्यों नहीं होगी दूध-पानी की सप्लाई

Janta Sansad haryana band
Delhi News जानिये 14 जून को दिल्ली में क्यों नहीं होगी दूध-पानी की सप्लाई

Delhi News: 11 जून को केएमपी मांडोठी टोल प्लाजा बहादुरगढ़ हरियाणा में जनता संसद (Janta Sansad) का आयोजन हुआ जिसके लिए दलाल खाप और भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने संयुक्त रूप से निमंत्रण दियाब्था। जनता संसद के आयोजक और भारत भूमि बचाओ संगर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल ने निमंत्रण के लिए दिल्ली, हरियाणा पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात इत्यादि राज्यो का दौरा किया था। haryana band

आज इन सभी प्रांतों के किसानों और खाप चौधरियों ने जनता संसद में हिस्सा लिया। सभी प्रांतों के खाप चौधरी बड़ी तादाद में शामिल हुए। आज की जनता संसद की अध्यक्षता दलाल खाप 84 के प्रधान भूप सिंह दलाल के अतिरिक्त एक अध्यक्ष मंडल ने की। इन सभी जनहित की 25 मांगों को पूरा करवाने के लिए रमेश दलाल ने खाप और जनता के सामने हरियाणा को बंद करने का प्रस्ताव रखा था। सभी खापों और किसानों ने मिलकर 14 जून की तारीख हरियाणा बंद की। निश्चित की। बृजभूषण के मामले के अलावा हरियाणा महिला कोच के मामले में हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह की के इस्तीफे जी मांग भी 25 मांगो में शामिल है। Janta Sansad

Earthquake In India Today: पंजाब समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

इसमें दिल्ली से पालम 360 के प्रधान सुरेंद्र सिंह सोलंकी राजस्थान से दिलीप सिंह छिपी पंजाब से सरदार बलबीर सिंह और गुजरात से नारायण भाई चौधरी अध्यक्ष मंडल में शामिल थे सभी खाप चौधरियों ने रमेश दलाल के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए 25 सूत्रीय मांग पत्र सरकार के सामने रखा है जिसको तीन भागों में बांटा जा सकता है। Delhi News

जमीन अधिग्रहण का बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा। यमुना नदी के प्रदूषित पानी और एसवाईएल का मुद्दा भी शामिल है। यमुना नदी का प्रदूषित पानी फरीदाबाद पलवल और मेवात जिले को दिया जाता है जो प्रदूषण के कारण तारकोल से भी ज्यादा काला पानी आता है जिससे क्षेत्र में कैंसर की बीमारी तेजी से चल रही है। दूसरी तरफ सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बावजूद आज तक हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान को अपने हिस्से का एसवाईएल से पानी नहीं मिला। इस संदर्भ में रमेश दलाल, किसानों और खापों ने पंजाब को बड़ा भाई मानकर आग्रह किया है कि पंजाब छोटे भाई हरियाणा के हिस्से का पानी का हक दे दे। यदि पंजाब पानी का हक नहीं देता तो केंद्र सरकार एस वाई एल के निर्माण की बागडोर सेना को सौंपने दे। Delhi News

देश का किसान कर्ज के बोझ के नीचे दबा हुआ है। इसलिए केंद्र सरकार देश के किसानों को कर्जा माफ करें और मानसून संसद के सत्र में एम एस पी गारंटी का पास करे। हरियाणा सरकार से गुरनाम सिंह चढूनी और दूसरे किसान नेताओं को तुरंत रिहा करने की मांग की ओर सरकार को सूरजमुखी फसल को एम एस पी की दर पर खरीदने की मांग की। ब्रिज भूषण के मामले में केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस से बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग की। बिना गिरफ्तारी के जांच पूरी करके यदि आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल होने के बाद बृजभूषण की गिरफ्तारी नहीं होगी। इसलिए बृजभूषण को जांच पूरी होने से पहले गिरफ्तार किया जाए। Delhi News

इन सभी जनहित की 25 मांगों को पूरा करवाने के लिए रमेश दलाल ने खाप और जनता के सामने हरियाणा को बंद करने का प्रस्ताव रखा था। सभी खापों और किसानों ने मिलकर 14 जून की तारीख हरियाणा बंद की। निश्चित की।  जनता संसद में खापों और किसान संगठनों ने 14 जून को हरियाणा बंद के अलावा दिल्ली का दूध और पानी भी बंद करने का एलान किया है। Delhi News

बृजभूषण के मामले के अलावा हरियाणा महिला कोच के मामले में हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह की के इस्तीफे जी मांग भी 25 मांगो में शामिल है।

खाप पंचायत में पलवल पलवल 52 पाल (खाप) के प्रधान अरुण जैलदार, अहलावत खाप के पूर्व सरपंच मांगेराम कादियान खाप के प्रतिनिधी सुख चंद कादियान, दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया। देशवाल खाप के प्रधान संजय देशवाल। छिकारा खाप के प्रतिनिधि आचार्य। मालिक खाप के अशोक मालिक। असौढ़ा के पूर्व चेयरमैन दयानंद , पंडित अतर सिंह, पूर्व सरपंच मोहिंदर, नौगामा प्रधान कपूरे, कैप्टन जीत, मास्टर साहिब सिंह, भुंडू सरपंच, चांदराम भुपनिया, सूबे सिंह समैन, ननदगढ़ बारह के प्रधान होशियार सिंह, किसान नेता जगबीर घोषाला, विनोद मोड़ी, दयाराम चौटाला इत्यादि काफी संख्या में शामिल थे। महिलाओं की अच्छी तादाद जनता संसद में शामिल थी। Delhi News