हरियाणा सरकार भी जुटी हर घर तिरंगा मुहिम में

चंडीगढ़/सरसा (अनिल कक्कड़)। प्रदेश की मनोहर सरकार भी अब हर घर तिरंगा मुहिम में जुट गई है जिसके लिए सोमवार को चंडीगढ़ में सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के सभी दलों के प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया और अपने सुझाव दिए।

आपको बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जो कि 30 दिनों के लिए पैरोल पर डेरा सच्चा सौदा के बरनावा, यूपी स्थित आश्रम में मौजूद थे, उनकी रहनुमाई में गुरू पूर्णिमा के दिन आयोजित एक समारोह में डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने दोनों हाथ उठा कर देश की आन-बान और शान तिरंगे झंडे को हर घर में स्थापित करने का संकल्प लिया था। इस दौरान पूज्य गुरू जी ने साध-संगत द्वारा लिए गए इस प्रण को खूब सराहा और भरपूर आर्शिवाद दिया।

डेरा अुनयायियों ने अपने घरों में लगाए तिरंगे

वहीं पूज्य गुरू जी के आह्वान की देर थी कि डेरा प्रेमियों ने अपने घरों पर तिरंगे सजाने शुरू कर दिए हैं। देश भर में मौजूद करोड़ों डेरा प्रेमियों ने अपने घरों में तिरंगों को लगाने के साथ-साथ तिरंगे से संबंधित नियमों की भी बाखूबी पालना शुरू कर दी है।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार ने भी चलाई मुहिम

केंद्र की मोदी सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा मुहिम चलाई है जिसमें देश के सभी हिस्सों में ज्यादा से ज्यादा देश प्रेम की भावना को बल देने के लिए हर घर में तिरंगा स्थापना की कोशिश है।

सफाई अभियान, कन्या भ्रूण हत्या, पौधारोपण इत्यादि मुहिम भी पहुंची राष्ट्रीय स्तर पर

पूज्य गुरू जी की पावन रहनुमाई में डेरा सच्चा सौदा द्वारा लंबे समय से चलाई जा रही सफाई महाअभियान, कन्या भू्रण हत्या की रोकथाम, पौधारोपण, रक्तदान इत्यादि जैसी मुहिमों को भी देश की केंद्र और राज्य सरकारों ने इन मुहिमों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया है। और खुले मन से डेरा सच्चा सौदा के इन कार्यों की तारीफ देश के प्रधानमंत्री काफी बार कर चुके हैं।

सर्वदलीय बैठक में उपस्थित हुए ये नेता

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हर घर तिरंगा मुहिम को लेकर सर्वदलीय बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर हर घर तिरंगा के लिए सहयोग मांगा। सभी दलों ने प्रधानमंत्री की इस मुहिम में सहयोग का मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया। सर्वदलीय बैठक में नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला, गृह मंत्री अनिल विज, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान, बिजली मंत्री रणजीत चैटाला, इनेलो विधायक अभय चौटाला और हलोपा के विधायक गोपाल कांडा समेत कई नेता मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।