हरियाणा सरकार तुरंत पेट्रो उत्पादों पर वैट घटाए: दीपेन्द्र हुड्डा

Deepender Hooda Sachkahoon

सांसद ने 29 मई को फतेहाबाद में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम का दिया न्यौता

ऐलनाबाद (सच कहूँ न्यूज)। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा (Deepender Hooda) ने आगामी 29 मई को फतेहाबाद में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम की तैयारियों के क्रम में रविवार को ऐलनाबाद हलके में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और 29 मई का न्यौता दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। 50 रुपये बढ़ाने के बाद मात्र 7 रुपये कम करके राहत देने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। जबकि ये राहत नहीं, जनता के साथ धोखा है। ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम में आ रहे भारी जनसमूह को देखकर सरकार भयभीत हो गई है।

इसी भय के चलते 29 मई को ही मुख्यमंत्री ने सरसा और उप-मुख्यमंत्री ने टोहाना में अलग-अलग कार्यक्रम रखे हैं। ये कितने भी षड्यंत्र रच लें हकीकत ये है कि विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम हरियाणा के जन-जन की जबान पर है। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने किया। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, डॉ. के.वी. सिंह समेत कांग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि वर्तमान में भी हरियाणा में डीजल पर वैट दर 16 प्रतिशत और ‘एडिशनल वैट’ 5 प्रतिशत है। इसी प्रकार, पेट्रोल पर वैट दर 18.20 प्रतिशत है। उन्होंने मांग करी कि हरियाणा सरकार तुरंत पेट्रो उत्पादों पर वैट घटाए ताकि आम लोगों को बेकाबू महंगाई से कुछ राहत मिल सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।