Heavy Rain: भारी बारिश के कारण 20 की मौत, 145 घायल

Srinagar News
सांकेतिक फोटो

इस्लामाबाद (एजेंसी)। Heavy Rain: पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में भारी बारिश से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गयी और 145 अन्य घायल हो गये। पाकिस्तानी समाचारपत्र डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश के कारण 69 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैँ। स्थानीय बचाव सेवा के निदेशक खतीर अहमद के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य जारी है।

Punjab Weather: सावधान, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब को लेकर अब मौसम विभाग का नया अपडेट, फिर आ सकता है भयंकर तूफान

तेज आंधी में गौशाला का शेड उड़कर बरसी गेट के बाहर गिरा | Heavy Rain

हिसार। अचानक हुए मौसम परिवर्तनशील से शनिवार देर शाम आई तेज आंधी व बारिश में पुरानी मार्केट कमेटी स्थित गौशाला का से शेड उड़कर बरसी गेट के बाहर स्थित मार्केट में गिर गया। शुक्र है कि जिस वक्त तेज आंधी आई उस वक्त मार्केट में आवागमन कम होने के कारण किसी भी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन मार्केट में शेड गिरने की वजह से आवागमन जरूर प्रभावित हुआ। Heavy Rain

वहीं दूसरी तरफ तेज अंधड़ के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली का ब्लैकआउट हो गया। देर रात तक अभी बिजली गायब रही। शहरों से जुड़ने वाले गांवों के वैकल्पिक रास्तों पर पेड़ व बिजली के खंभे गिरने से भी आमजन प्रभावित हुआ। दूसरी तरफ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। प्रदेश के कुछ ठिकानों पर ओलावृष्टि होने से किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फिरता नजर आया।

न्यूनतम तापमान में आएगी गिरावट | Heavy Rain

भारत मौसम विभाग व चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभाग ने 12 जून तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना जताई है। इस दौरान दिन के तापमान में जहां बढ़ोतरी होगी वहीं सांयकाल होते-होते तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों ने वर्तमान मौसम को वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर बताया है। वर्तमान में तेज हवा के साथ होने वाले इस बार इसको प्री मानसून नहीं कहा जा सकता। क्योंकि इस वक्त राजस्थान में हिमाचल के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। Heavy Rain

इसी वजह से संपूर्ण उत्तर भारत में मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा। कहीं तेज अंधड़ तो कहीं हल्की बूंदाबांदी से लेकर मध्यम स्तर की बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेंगी। लेकिन साथ में बारिश होने के कारण धूल भरी आंधी से लोगों को छुटकारा मिलेगा। वहीं गर्मी से राहत मिलेगी। इस दौरान रात्रि के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

हरियाणा के इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी | Heavy Rain

भारत मौसम विभाग ने हरियाणा के जिले भिवानी, झज्जर,हिसार, चरखी दादरी, सिरसा, फतेहाबाद,सोनीपत, पानीपत, करनाल,जींद, कैथल से कुरुक्षेत्र जिलों के कुछ हिस्से और रोहतक जिले के महम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। स्थानों पर तेज हवाओं के साथ मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना बनी रहेगी। लेकिन 12 जून के बाद एक बार फिर मौसम बदलेगा। 12 जून के बाद मौसम फिर शुष्क बने रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। लेकिन जलवायु परिवर्तन की वजह से मौसम में उतार चढ़ाव कभी भी आ सकता है।