Punjab Weather: सावधान, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब को लेकर अब मौसम विभाग का नया अपडेट, फिर आ सकता है भयंकर तूफान

Punjab Weather
Punjab Weather सावधान, हरियाणा, राजस्थान व पंजाब को लेकर अब मौसम विभाग का नया अपडेट, फिर आ सकता है भयंकर तूफान

हरियाणा, राजस्थान,पंजाब व दिल्ली आज सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

सच कहूँ/संदीप सिंहमार।
हिसार। Hariana, Punjab, rajasthan, India Weather Forecast: दिनभर तेज़ गर्मी के बाद शनिवार सांयकाल पहले तेज़ आंधी व उसके बाद हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस बार मौसम पर जलवायु परिवर्तन का असर साफ दिखाई दे रहा है। एक ही दिन में मौसम विभाग को 3-4 मौसम अपडेट जारी करने पड़ रहे हैं। हरियाणा व राजस्थान को लेकर अब मौसम विभाग का नया अपडेट आया है।

दिन में गर्मी पड़ने के साथ-साथ अब रात को भी तेज अंधड़ (storm) का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि आंधी आने के बाद मौसम में अक्सर बदलाव आता है, वह गर्मी कम होती है। इस बार मौसम खुद जलवायु परिवर्तन की चपेट में है। जिसका जिम्मेदार भी इंसान खुद है। दरअसल चेक भौगोलिक प्रक्रिया है।Punjab Weather

जिसके तहत ज्यादा दबाव क्षेत्र से हवा कम दबाव क्षेत्र की ओर चलती है। यही एक वजह है कि राजस्थान में कम दबाव का क्षेत्र बनने से रात्रि को हवा इस और चल पड़ती है और यही तेज हवा अंदर का रूप धारण कर लेती है। हरियाणा व राजस्थान में आंधी आने से लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है।

एक तरफ जहां पेड़ बिजली के खंभे रास्तों पर गिर जाते हैं तो वहीं दूसरी ओर बिजली का ब्लैकआउट होने का डर सताता रहता है। आगामी दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। हरियाणा के साथ लगते पंजाब के जिलों में अभी इसका असर देखने को मिलेगा। लेकिन हिमाचल के साथ लगते जिलों में तेज हवाओं का असर कम रहेगा। क्योंकि वर्तमान में हिमाचल में ज्यादा ऊंचाई के क्षेत्रों में भी एक कम दबाव का क्षेत्र बन जाता है लेकिन उसका असर हरियाणा व पंजाब में कम रहता है। Punjab Weather

अंधड़ के साथ बूंदाबांदी फिर भी पारा @41 डिग्री सेल्सियस | Punjab Weather

जब भी रेतीली आंधी आती है तो तभी हवा में नमी की कमी आ जाती है इस वजह से भी गर्मी बढ़ती है। गर्मी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुबह 7:30 पर ही अधिकतर स्थानों का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। हरियाणा के हिसार जिले में तो राजस्थान के साथ लगते क्षेत्रों में 8 बजे से पहले का अधिकतम तापमान भी 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो दोपहर होते-होते 41 डिग्री तक जा पहुंचा। Punjab Weather

मौसम के यह आंकड़े चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किए हैं। आमतौर पर जब भी आंधी या तूफान आता है तो उसके बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है। लेकिन इस बार जलवायु परिवर्तन का असर साफ दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से अंधड़ व बूंदाबांदी के बावजूद भी अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

आज बदल सकता है मौसम,2 दिन रहेगा असर | Punjab Weather

हरियाणा,राजस्थान व दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों में 11 जून को मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि वर्तमान में भी हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का क्षेत्र बना हुआ है।

लेकिन उसकी ऊंचाई ज्यादा होने के कारण उसका प्रभाव हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली एनसीआर में कम देखने को मिलेगा। यही एक वजह है कि इन राज्यों में अगले 3 दिनों तक गर्मी का प्रकोप बना रहेगा। इस दौरान दिन के अधिकतम तापमान व रात के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। भारत मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में उठे बिपरजॉय चक्रवात का भी असर देखने को मिलेगा। इस चक्रवात की वजह से मौसम विभाग ने कर्नाटक,गोवा और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम का पूर्वानुमान | Punjab Weather

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ मदनलाल खीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य 10 जून की रात से व 11 जून को मौसम में एक बार फिर बदलाव आएगा। 12 जून को भी बारिश की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान बादल छाए रहेंगे। इस दौरान अधिकतर स्थानों पर तेज हवाओं के साथ व गलत चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होगी। कहीं-कहीं पर मध्यम स्तर से लेकर तेज बारिश भी हो सकती है। बीच-बीच में रात्रि के वक्त अंधड़ चलने की संभावना भी बनी रहेगी