आधुनिक व टैक्निकल उपकरणों से लैस पटियाला पुलिस अब अपराध से निपटेगी

Patiala Police
जानकारी सांझी करते हुए पटियाला के एसएसपी वरुन शर्मा।

एसएसपी ने जिले के हर थाने को 7-7 टैबलेट, 6-6 स्मार्ट फोन व सिम करवाए मुहैया

  • पटियाला के सभी पुलिस थाने पायलट प्रॉजैक्ट के तौर पर हुए चयनित | (Patiala Police)

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। राज्य के पुलिस थानों को नवीनीकरण सहित जांच को उच्च स्तरीय बनाने के लिए पंजाब (Punjab) के डीजीपी द्वारा लगातार विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत ही जिला पटियाला में पटियाला के एसएसपी वरूण शर्मा द्वारा जिले के हर थाने को 7-7 टैबलेट सहित 6-6 स्मार्ट फोन व सिम कार्ड मुहैया करवाए। जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख वरूण शर्मा ने बताया कि पंजाब स्तर पर सीसीटीएनएस प्रोजैक्ट, खोज एप्लीकेशन के इस्तेमाल के लिए पटियाला को पायलट प्रॉजैक्ट के तौर पर चुना गया है। (Patiala Police)

जिसके मद्देनजर जिला पटियाला के थानों में सीसीटीएनएस प्रॉजैक्ट, खोज एप्लीकेशन व थानों की जांच अधिकारियों को जांच का काम पूरा करने के लिए आज 7-7 टैबलेट व 6-6 फोन सहित सिम कार्ड हर एक थाने को सुपुर्द किया गया है, ताकि पंजाब पुलिस को आधुनिक उपकरणों से लैस कर पुलिस के कामकाज को पूरी तरह डिजीटलाईज किया जा सके। उन्होंने बताया कि आजकल के टैक्निकल व डिजीटल माहौल में क्राईम भी उसी तरह के हो रहे हैं, जिनको ट्रेस करने के लिए पंजाब पुलिस के पास ऐसे आधुनिक टैक्निकल उपकरणों का होना बहुत जरूरी है।

सभी थानों को मुहैया करवाए गए इन टैबलेट व फोनों में सीसीटीएनएस, खोज व जी बोर्ड जैसी पुलिस के काम में मददगार साबित होने वाली एप्लीकेशनें पहले से ही इंस्टाल हैं व कई तरह के पोर्टल पहले से बुकमार्क कर भेजे गए हैं, जो कि थाने व जांच अधिकारियों के लम्बे कामकाज को जल्द निपटाने में मददगार होंगे। इन टैबलेट व फोनों में इंटरनेट कनैक्टिविटी होने से सीसीटीएनएस से संबंधित हर काम कहीं भी बैठे आॅनलाईन अप्लोड किया जा सकता है, इसे तरह ही खोज एप्लीकेशन की मदद जांच अधिकारी कहीं भी बैठकर गाड़ियों के नम्बर व अन्य कई जानकारियां प्राप्त कर सकता है। इन टैबलेट व फोनों की मदद से भाषा में आने वाली अड़चन भी दूर की गई है। (Patiala Police)

जी बोर्ड एप्लीकेशन की मदद से जांच अधिकारी किसी भी स्थान पर या मौके पर गुगल वॉयर टाईप द्वारा बोलकर अपनी मिसल किसी भी भाषा में लिख सकता है व उसका अनुवाद भी कर सकता है। शर्मा ने बताया कि डीजीपी पंजाब द्वारा पटियाला को यह पायलट प्रॉजैक्ट सौंपकर इसे कामयाब बनाने की बड़ी जिम्मेवारी दी गई है। उन्होंने बताया कि आज जिले में सभी थानों को टैबलेट व स्मार्ट फोन मुहैया करवा दिए जाएंगे, ताकि जल्द से जल्द इस प्रॉजैक्ट को अस्तित्व में लाया जा सके।

यह भी पढ़ें:– डेढ़ दर्जन गुरुद्वारों, मंदिरों और गौशालाओं में चोरी, पुलिस के प्रयास नाकाफी