तरनतारन में हेरोइन बरामद

Jalandhar
Jalandhar तरनतारन में हेरोइन बरामद

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान दौरान पंजाब के जिला तरनतारन के गांव मेहदीपुर से दो किलो 752 ग्राम हेरोइन बरामद की है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि आज सुबह के समय ड्रोन द्वारा गिराए गए प्रतिबंधित वस्तुओं की खेप की उपस्थिति के बारे में विशेष जानकारी पर, बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा गांव मेहदीपुर के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि इस दौरान सैनिकों ने गांव के खेत से एक सफेद रंग की थैली बरामद की जिसमें लगभग 2.752 किलोग्राम हेरोइन के तीन पैकेट थे। इसके साथ ही 04 रोशन स्ट्रिप्स और एक संलग्न लोहे का हुक भी बरामद हुआ।

लापता इंजीनियर का शव बारामूला में मिला

जम्मू कश्मीर में एक वरिष्ठ इंजीनियर के लापता होने के कुछ दिनों बाद उसका शव मंगलवार को बारामूला जिले में झेलम नदी में मिला। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बारामूला में तैनात सहायक कार्यकारी अभियंता (एईई) गुरुमीत सिंह 25 अगस्त की शाम से लापता थे। अधिकारियों ने कहा कि उनका शव गैंटमुल्ला बारामूला में लोअर झेलम हाइडल प्रोजेक्ट (एलजेएचपी) में एक बैराज से मिला। उन्होंने कहा, ”शव को तुरंत चिकित्सा परीक्षण के लिए ले जाया गया।”

इंजीनियर का शव मिलने की खबर शहर में फैलते ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। अधिकतर प्रदर्शनकारियों ने उनकी मौत की गहन जांच की मांग की। कई प्रदर्शनकारियों ने आशंका जताई कि इंजीनियर की हत्या कर दी गई है।

पुलिस ने शुक्रवार शाम को इंजीनियर के लापता होने के तुरंत बाद मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। कंठबाग बारामूला निवासी सिंह शुक्रवार को एक आधिकारिक समारोह में शामिल हुए थे और उसके बाद वह घर नहीं पहुंचे। परिवार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद तलाश शुरू की गई और उसकी कार बारामूला-उरी रोड पर शहर के बाहरी इलाके में मिली। उसका मोबाइल फोन कार में मिला और वह फ्लाइट मोड में था।