कैराना में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन का पावन पर्व

Kairana
Kairana कैराना में हर्षोल्लास से मनाया गया रक्षाबंधन का पावन पर्व

कैराना। भाई-बहन के अगाध प्रेम एवं स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का पर्व कस्बे व क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी उन्नति एवं दीर्घायु की कामना की। वहीं, भाइयों ने भी बहनों को उपहार देते हुए रक्षा का वचन दिया। इस दौरान घरों व बाजारों में काफी चहल-पहल नजर आई।

गुरूवार प्रातःकाल से ही बहनों का भाईयों के पास पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह से ही भाई-बहनों में रक्षाबंधन पर्व को लेकर उत्साह दिखाई दिया। घरों में भिन्न-भिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाए गए। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उन्हें मिष्ठान खिलाया। साथ ही, भाइयों के बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। भाईयों ने भी बहनों को उपहार देकर रक्षा का वचन दिया।

जो बहनें अपने भाइयों के पास नहीं आ सकी, उन्होंने वीडियो कॉलिंग करके एक दूसरे को रक्षाबंधन के पर्व की शुभकामनाएं ज्ञापित की। इसके अलावा दूर-दराज रहने वाले भाईयों को बहनों ने राखियां पोस्ट की। वहीं, कस्बे के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंग्रेजी विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रीनू की पुत्री श्रुति ने अपने भाई शिवांश की कलाई पर राखी बांधकर उसके चिरायु होने की कामना की। इस दौरान यात्री वाहनों में काफी भीड़-भाड़ रही।