अमेरिका में एतिहासिक बिजली संकट, कार में सोने को मजबूर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स

Electricity Crisis in America

वॉशिंगटन (एजेंसी)। अब एलन मस्क भी अमेरिका के टेक्सास राज्य के ऐतिहासिक बिजली संकट से खुद को बचा नहीं पाए हैं। बता दें कि वे मंगल ग्रह पर शहर बसाने का सपना देख रहे धरती के दूसरे सबसे रईस हैं। हालात इस कद्र बिगड़े हुए हैं कि भीषण सर्दी और बर्फबारी के बीच एलन मस्क को इलेक्ट्रिक कार में सोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गत 4 दिन से चल रहे इस बिजली संकट की चपेट में टेक्सास के 30 लाख लोग हैं और 21 लोगों की मौत हो चुकी है। बिजली की इस कटौती का असर अंतरिक्ष से भी देखा जा रहा है। अंतरिक्ष से ली तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि ब्लैकआउट काफी दूर तक फैला हुआ है।

दूसरी ओर मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अभी और ज्यादा बर्फबारी हो सकती है, जिससे बिजली संकट के और ज्यादा गहराने के आसार बढ़ गए हैं। टेस्ला के संस्थापक मस्क का कहना है कि मानवता इस समय कई संभावित खतरों का सामना कर रही है, जिसमें एक भीषण युद्ध, महाविनाशक ज्वालामुखी विस्फोट या उल्कापिंड का गिरना आदि। उन्होंने कहा कि अगर स्पष्ट तौर पर कहें तो इंसानी सभ्यता मुझे बहुत ज्यादा शक्तिशाली नहीं लग रही है। मस्क ने कहा कि मंगल ग्रह हमारे लिए तब तक बचने की जगह नहीं हो सकता है जब तक कि वहां पर एक स्वत: संचालित शहर न बसा लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह संभवत: उनके जीवन काल में नहीं होने जा रहा है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।